शाम 4.30 बजे जलाश्य के सभी १६ गेट खोल कर 1.5 मिटर पानी गेट खोलकर 2035.680 क्युमेक पानीपेंच व कन्हान नदियों पानी छोड़ा जा रहा है.
पारशिवनी :- उपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण व तोतलाडोह के आठ गेट खोलना पानी छोडने के कारण पेच नदी व कन्हान नही लबालब भर कर बह रही है के किनारे स्थित लगभग 43 गाँवों के नागरिकों को सावधान रहने का ईशारा अधिकारियो व्दारा दिया गया ओर आज शाम को सुचनानुसार पेच जलाश्य मे कुल100% पानी जमा है जलाश्य के सभी१६ गेट 1.5 मिटर से से खोल दिए गए पेच से कन्हान नदी में 1.5. मीटर खोलकर 2035.680 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है पेच नदी एवं कन्हान नदी मे जा रहा है पेच पाटबंधारे विभाग के उपविभाग के अधिकारी सावरकर और जूनियर इंजीनियर विशाल दुपारे से प्राप्त. जानकारी नुसार

पेच और कन्हान नदी के किनारे बसे गांवों के कुछ क्षेत्रो मे पानी भरने की जानकारी है व खेतो मे पानी भरा होने की संभावना है इसलिये नागरिकों और किसानों से पेच पाटबंधारे विभाग , महसुल विभाग पोलिस विभाग ने सतर्क रहने को कहा .पेच पाटबंधारे विभाग के उपविभागीय अधिकारी सावरकर, ज्यु इजिनियर विशाल दुपारे ,तहसिलदार प्रशांत सांगड़े, गट विकास अधिकारी सुभाष जाधव, कृर्षी मंडल अधिकारी जी बी वाघ , पारशिवनी पोलिस निरिक्षक राहुल सोनवने सहित मंडल अधिकारी पटवारी व संबंधित विभागो के अधिकारी स्थिति पर नजर रखें हुये है.

तहसिलदार प्रशांत सांगडे से संपर्क करने पर बताया की पेच नदी मे छोड गये पानी से अभी कोई खतरा नही है अगर दो मिटर से अधिक पानी छोडेगे तो लोगो को सावधान रहने का आव्हान किया जा सकता है.