१०० रु. मे नागपुर मेट्रो की डेली पास, आज से लॉन्च होगी नागपुर मेट्रो की डेली पास

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• डेली पास पर असीमित यात्रा का प्रावधान

• मेट्रो से सफ़र करना अब हुआ और सस्ता

नागपुर : सभी श्रेणियों के छात्रों को मेट्रो किराए में 30 प्रतिशत की छूट देने के बाद महा मेट्रो अपने सभी यात्रियों को एक और सुविधा देने की तैयारी में है. आज 25 फरवरी (शनिवार) से नागपुर मेट्रो के सभी यात्रियों के लिए डेली पास उपलब्ध करा दिया गया है। किसी भी मेट्रो लाइन पर किसी भी दिन अनलिमिटेड यात्रा के लिए यात्रियों को केवल 100 रु.देने होंगे.

मेट्रो के सभी यात्री डेली पास का लाभ उठा सकते हैं और मेट्रो में जितनी चाहें उतनी यात्रा (सवारी) कर सकते हैं। रोजाना मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलती है । नागपुर मेट्रो की ऑरेंज या एक्वा लाइन पर यात्री किसी भी दिन सफर कर सकता है। एक पास पर एक ही व्यक्ति सफर कर सकता है।

डेली पास मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदने जितना आसान है और यात्री को मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर मेट्रो कर्मचारियों से इसके लिए अनुरोध करना होगा ताकि मेट्रो कर्मचारी विधिवत मुद्रित दैनिक पास के साथ डेली पास वाउचर सौंप दें। इसके बाद इसे पूरे दिन असीमित यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि महा मेट्रो ने हाल ही में 12वीं, डिग्री , डिप्लोमा, आईआईटी और पॉलिटेक्निक और अन्य शिक्षा कर रहे छात्रों को 30 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। मेट्रो के सभी किराए में इस छूट का फायदा छात्रों को मिल रहा है।

डेली पास उन व्यवसायियों और व्यापारियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जिन्हें विभिन्न कारणों से या जिन्हें कई बार बाजार में स्टेशनों के बीच मेट्रो से यात्रा करनी पड़ती है।

महा मेट्रो ने सभी नागपुर वासियों से अपील की है कि वे इस नए प्रस्ताव का लाभ उठाएं।

• डेली पास की विशेषताएं:

1. सभी दिनों में असीमित मेट्रो यात्रा।

2. यात्री किसी भी स्टेशन से प्रवेश कर सकते हैं और बाहर निकल सकते हैं।

3. परेशानी मुक्त यात्रा के लिए पर्यटक इस पास को रोजाना खरीद सकते हैं।

4. दैनिक पास रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

5. दैनिक पास केवल एक यात्री के लिए मान्य होगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रशासनाच्या अभयपणामुळे कामठी तालुक्यात अवैध गुटखा विक्री जोमात

Fri Feb 24 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- शासकीय नियमानुसार शाळा ,महाविद्यालय तसेच शालेय, महाविद्यालय वस्तीगृहापासून 100 मीटर अंतराच्या आत गुटखा वा तंबाकुजन्य पदार्थाचो विक्री करण्यात येऊ नये असे असतानाही स्थानिक प्रशासनाच्या अभयपणामुळे कामठी तालुक्यातील शहर तसेच ग्रामीण भागात सर्रास गुटखा व तंबाकुजन्य पदार्थाची विक्री करण्यात येत असून अशा विक्रेत्यांवर कारवाही करण्याऐवजो स्थानिक पोलीस व अन्न औषधी प्रशासन विभागाचे अधिकारी आपले आर्थिक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com