मुंबई :- परभनी जिले के सोनपेठ कस्बे के पास भाऊचा टांडा में गुरुवार (11) को सेप्टिक टैंक से सीवेज की सफाई के दौरान पांच लोगों की मौत हो गयी l मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के वारिसों को राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की योजना के माध्यम से 10-10 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है l उन्होंने दुर्घटना में घायल श्रमिकों को सरकार के खर्चे पर सभी आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
भाऊ टांडा स्थित खेत बस्ती में गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक घर के सेप्टिक टैंक से सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई l एक मजदूर को गंभीर हालत में अंबजोगाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l इस घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली उन्होंने प्रशासन को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए l