नागपुर :- गेमिंग एप्लीकेशन में पैसा निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की लालच देकर 2 आरोपियों ने डॉक्टर को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने नेहरूनगर, हुड़केश्वर निवसी डॉ. नितिन रामकृष्ण काकड़े (39) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
1 सितंबर 2021 को लक्ष्मीनगर के सीसीडी में बैठे थे. मोबाइल पर सर्च करते समय ओरिस क्वाइन का विज्ञापन दिखाई दिया. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर उन्होंने दिल्ली निवासी राहुल हरविंदर खुराणा (45) और तरुण विजयकुमार त्रिखा (46) से बातचीत की. दोनों ने बताया कि ओरिस क्वाइन नामक कंपनी के पदाधिकारी हैं.
इस कंपनी द्वारा गेमिंग एप्लीकेशन चलाई जाती है. साथ की क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश किया जाता है. कुछ ही समय में बैंक और अन्य वित्त योजना से अधिक लाभ मिलता है. शुरुआत में आरोपियों ने नितिन को रकम भी अदा की. इससे उनका विश्वास बढ़ गया. समय-समय पर नितिन ने आरोपियों के खाते में 10 लाख रुपये जमा किए. इसके बाद उन्हें मुनाफा मिलना बंद हो गया.
आरोपियों से बातचीत करने पर टालमटोल करते रहे. नितिन ने अपनी निवेश की गई रकम वापस मांगी तो आरोपी मुकर गए. उन्होंने मामले की शिकायत बजाजनगर पुलिस से की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.