झंकार महिला मंडल ने की वंचित महिलाओं के लिए ‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ की शुरुआत

नागपूर :- महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए झंकार महिला मंडल, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर ने वंचित महिलाओं के लिए ‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ की शुरुआत की। इस ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन आज झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा द्विवेदी के हाथों संपन्न हुवा। इस पहल के माध्यम से एक ओर जहाँ महिलाओं में कौशल विकास के साथ आत्कोमनिर्भरता बढ़ेगी वहीँ उन्हें रोजगार के अवसर मिलने से वित्तीय स्वतंत्रता भी बढ़ेगी।

उद्घाटन समारोह में झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष सर्व  रोजलिन घोष, रीना पांडे, डॉ सोनाली म्हेत्रे, भारतीय युवा कल्याण संस्थान के सिरिल खिस्ती (अध्यक्ष), शिल्पा मिराशी (निदेशक), सयानी भट्ट, सशक्तिकरण प्रशिक्षक, मोहम्मद आरिफ, तकनीकी प्रशिक्षक, ड्राइवर बेन, बसेरा तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, सामुदायिक नेता और बड़ी संख्या में उत्साही महिला लाभार्थी प्रमुखता उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए आभा द्विवेदी ने कहा की, “ड्राइविंग कौशल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना उनकी स्वतंत्रता और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के साथ, हमारा लक्ष्य समाज के सोच को बदलते हुए, वंचित महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका बनाना है।”

‘गामिनी ड्राइविंग स्कूल’ आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग सहायता और नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करेगा। ड्राइविंग स्कूल में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस पहल के अंतर्गत कैब सेवाओं, लॉजिस्टिक्स और निजी परिवहन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की खोज पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा। इस पहल में ड्राइवर बेन, बसेरा और भारतीय युवा कल्याण संस्थान, नागपुर का भी प्रमुखता से सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Inauguration of WCL's Jhankar Mahila Mandal's Gamini Driving School for Women

Thu Mar 6 , 2025
Nagpur :- In a significant step towards women’s empowerment and financial independence, Jhankar Mahila Mandal, Western Coalfields, Nagpur, under the leadership of visionary President Abha Dwivedi, proudly announces the inauguration of Gamini, its Driving School for Underprivileged Women. This initiative aims to equip women with professional E- Rikshaw driving skills, opening doors to employment opportunities and self-reliance. The inauguration ceremony […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!