‘सिनेस्टोरी’ प्रतियोगिता में युवा पेश करेंगे ‘कॉलेज के दिन’

नागपुर : हर छात्र के जीवन में निर्णायक मोड़ की भूमिका निभाते है कॉलेज के दिन। इन दिनों में छात्र जीवन भर के लिए अमूल्य शिक्षा हासिल करता है और कॉलेज की यादों का पिटारा लिए अपने वयस्क जीवन की शुरुआत करता है। शिक्षा को मन में संजोने के दौरान युवा कई प्रेरणाएं भी लेता है और स्वयं भी विभिन्न उपक्रमों के द्वारा कुछ योगदान देता है। इस साझा सफर को रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत करने का अवसर नागपुर के छात्रों के लिए लेकर आई है शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता सिने स्टोरी। रा. तु. म. नागपुर विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता नागपुर से सभी कॉलेजों के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर लेकर आई है। ‘कॉलेज के दिन – क्या लिया क्या दिया’ इस विषयवस्तु पर छात्र पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म (वीडियो) बनाएंगे और चुनिंदा फिल्मों को प्रदर्शित कर नकद इनामों से सम्मानित किया जायेगा।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर, सभी कॉलेजों व संकायों के छात्र निशुल्क सम्मिलित होकर अपनी फिल्में प्रस्तुत कर सकेंगे। अपने स्मार्टफोन या कैमरा से पांच मिनट का वीडियो बनाएं। कक्षा में या कक्षा से बाहर छात्र ने कुछ ऐसा सिखा जो उसे सबसे अधिक महत्वपूर्ण लगता हो, समाज या मानवता के के लिए अपना योगदान देने की प्रेरणा देने वाला कोई प्रसंग या छात्र का प्रत्यक्ष योगदान आदि विषय अपनी शैली में फिल्माएं और अपनी शॉर्ट फिल्म २० जनवरी तक प्रस्तुत करें, विश्वविद्यालय के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी तथा स्पर्धा के आयोजक जनसंवाद विभाग के विभागप्रमुख डॉ. मोइज़ मन्नान हक़ ने स्पर्धा की जानकारी देते हुए कहा।

छात्र और कॉलेज प्रशासन स्पर्धा की अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए  दिनेश चंदनकर से ८७९३१२१०९३ इस नंबर पर संपर्क करें। स्पर्धा में शॉर्ट फिल्म का विषय छात्रों के लिए सहज सुघड़ रखा गया है इसीलिए छात्रों की सहभागिता बड़ी संख्या में प्राप्त होगी ऐसा विश्वास डॉ. हक़ ने जताया। इस रचनात्मक स्पर्धा को छात्रों के व्यक्तित्व विकास को पूरक आयोजन के रूप में उपयोग करने की अपील उन्होंने शहर के कॉलेजों से की है।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

'Cinestory' invites Youth to present College Days in short film.

Sat Dec 24 , 2022
Nagpur : The charm of college days fascinates every student while entering college life and this time span of transformation brings a basket of diverse experiences for everyone. Every student may have own set of stories about the college. ‘Cinestory’, a short film-making competition organized jointly by RTMNU’s Department of Mass Communication and National Service Scheme is providing an opportunity […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com