वाड़ी सुराबर्डी तालाब में युवक डूबा

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी

 वाडी :-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाड़ी परिसर के सुराबर्डी तालाब पर मंगलवार दोपहर यह घटना हुई थी।दोपहर करीब 1:00 के दौरान राज तिवारी अपने दोस्त खुशाल के साथ होली का रंग खेलने के बाद नहाने के लिए सुरबर्डी स्थित तालाब पर पहुंचा था। हालांकि दोनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था। इसी दौरान वे तालाब के किनारे पानी में उतर कर नहाने लगे। इसी बीच राज का पैर फिसलने के चलते वह तालाब में डूबने लगा जिसे खुशाल ने बचाने का प्रयत्न किया। इसी दौरान खुशाल भी फिसल कर पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने खुशहाल को तो पानी से बाहर निकाल लिया परंतु राज तिवारी की पानी में डूबने से मौत हो गई इस घटना की जानकारी वर्षा वासियों ने अग्निशमन दस्ते और पुलिस को दी थी अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर राज के शव को पानी से मैं ढूंढने की कोशिश की परंतु बहुत देर तक शव नहीं मिलने के बाद गोताखोर जगदीश खरे की मदद ली गई करीब आधे घंटे की तलाश के बाद गोताखोर जगदीश खरे ने राज के शव को पानी से बाहर निकाला। वाडी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और आदि की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी नुसार गोताखोर जगदीश खरे की पत्नी की तब्यत ठीक नहीं हैं၊ वह सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं फीर भी जगदीश खरे अपने सामाजिक दायीत्व को निभाने घटनास्थल पर पहुंचे और शव को ढूंढ कर बाहार निकाला၊

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

"सीए राष्ट्र निर्माण में मदद के लिए सरकार और नागरिक का बीच पुल - राधाकृष्णन बी

Wed Mar 8 , 2023
नागपुर :- आईसीएआई की नागपुर शाखा द्वारा हाल ही में वनमती, वीआईपी रोड, गिरिपेठ, नागपुर में उनके माता-पिता की उत्साही उपस्थिति में नव योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ एक इंटरएक्टिव बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी मुख्य अतिथि थे और आरसी प्लास्टो टैंक्स एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विशाल अग्रवाल विशिष्ट […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!