नागपूर :-आजमशहाँ ले आउट, गणेश नगर पुलिस स्टेशन कोतवाली अंतर्गत चांदनी बार रेस्टोरेंट संगम टॉकीज चौक के पास न्यूश्रद्धा कैसेट नावाची दुकान में घुसकर मकान मालिक ने सामान बहार फेंक दिया ।
मकान मालिक की गुंडागर्दी दुकान का सामान बाहर निकाल कर खड़े कर दिए महिला बाउंसर ।
मकान मालिक ने अपने किराएदार की दुकान में घुसकर उसका सामान रातो रात बाहर फेंक दिया ।
दुकानदार का नुकसान 3.25 लाख हो गया है ऐसा बताया जहाँ रहा है ।
कोतवाली पोलीस स्टेशन अंतर्गत 18 डिसेंबर को विवेक जमलाल चौधरी और उनके बेटे दिव्यांश विवेक चौधरी पर गुन्हा दाखल होने के बाद भी कुछ भी कारवाई नही हुई अपने न्याय के लिये योगेश ने पत्र परिषद का दरवाजा खटकाडाया ।