विश्व थैलेसीमिया दिवस समारोह आज

नागपूर :- थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नागपुर और मिलाप के सहयोग से आज रुघवानी चाइल्ड केयर सेंटर और अस्पताल जरीपटका में शाम 5:30 बजे विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में नागपुर के सभी थैलेसीमिया और सिकलसेल रोगी भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड्राइंग प्रतियोगिता होगी, इसके बाद थैलेसीमिया व सिकलसेल इस बीमारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बालरोग विशेषज्ञ व थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि यह आयोजन उनकी संस्था द्वारा हर साल मनाया जाता है, जिससे मरीजों और परिजनों में जागरूकता और रोग प्रबंधन में काफी सुधार हुआ है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना, शीघ्र निदान और उपचार को बढ़ावा देना और रोगियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना है। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. वंदना काटे और मिलाप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष अनोज विश्वनाथन ने रोगियों और परिवारों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। यह आयोजन रक्तदान के महत्व और थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग के रोगियों के मदद हेतु चर्चाओं पर भी प्रकाश डालेगा। क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म मिलाप को इस पहल का समर्थन करने पर सम्मानित किया जायेगा। यह आयोजन रोगियों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा और थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा। कई अतिथि और प्रतिनिधि भी इस बीमारी से पीड़ित रोगियों और उनके रिश्तेदारों के इच्छाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए अपना समर्थन देने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शाहू स्मृतीदिन संपन्न, शाहू स्मारकासाठी बसपा ने मेडिकल चौक जाम केला

Sat May 6 , 2023
नागपर :-आरक्षणाचे जनक राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज यांचा मेडिकल चौकात पुतळा व स्मारक बनवावे या 23 वर्षांपासून प्रलंबित असलेल्या मागणीसाठी आज बसपाने मेडिकल चौक जाम केला. छत्रपती शाहूंच्या 101 व्या स्मृतिदिना निमित्ताने मेडिकल चौकात आज बसपाने महाराष्ट्र प्रदेश बसपाचे महासचिव नागोराव जयकर यांच्या अध्यक्षतेखाली स्मृतिदिन समारंभाचे आयोजन केले होते. याप्रसंगी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सचिव रंजना ढोरे, इंजि राजीव भांगे, प्रदेश मीडिया […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com