नागपूर :-युवा बदलते युग में जिस तरीके से खरीदारी करता है उसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल करंसी और ऑनलाइन व्यापार के बारे में तैयारी कर रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम कैट नागपुर व महिला समिति शुक्रवार 9 दिसंबर को कैट के सभागृह चौथा माला सदोदय बिल्डिंग, दरोड़कर चौक, सेंट्रल एवेन्यू में आयोजित की गई है। कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति अवस्थी व निखत अली ने सभी से आह्वान किया है कि भविष्य की अर्थव्यवस्था के स्तंभ के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए, इस कार्यशाला में जरूर से उपस्थित रहे। वरिष्ठ सदस्या जयश्री गुप्ता व सरिता चौरसिया इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रही है। विषय के जानकार लोगों को वक्ता के रूप में बुलाया गया है।
बैठक में उपस्थित थे गोपाल अग्रवाल, किशोर धाराशिवकर, अरविंद अवस्थी, राजकुमार गुप्ता, विजय चौरसिया आदि ऐसी सूचना सचिव विनोद गुप्ता ने दी।