पारशिवनी :- तालुका मे कृर्षी विभाग पारशिवनी विभाग और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के संयुक्त रूप से पारशिवनी के कान्हादेवी गाव में जनभागीदारी के सहयोग कर बनराई बंधारा तयार किया गया।
कान्हादेवी गांव के पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद चौरीवार कृषि मंडल अधिकारी सूरज शेंडे,कृषि पर्यवेक्षक एम बावणे ,कृषि सहायक रविन्द्र सोरमारे , प्रक्षेत्र अधिकारी श्री सिद्धार्थ चांदेकर, दिनेश ताड़े द्वारा 11 नवंबर 2022 को शुक्रवार को तालुका के तहत आईएनएमएच-125 के मौजा कान्हादेवी गांव के युवाओं व कान्हादेवी गांव के किसानों को जनभागीदारी से वनरई बांध के महत्व से अवगत कराया गया.
वनरई बांध के निर्माण में गांव की युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान है। श्रमदान के माध्यम से किया गया कार्य गांव के भविष्य को उज्जवल करेगा और प्रेरणा बन सकता है।
युवा पीढ़ी और गांव के किसानों ने आज यह साबित कर उपस्थिति युवा वर्ग व किसानों युवाओं और किसान जिनमे लीलाधर चौरीवार, किशोर कोल्हे, बारकु चौरीवार, चंद्रशेखर चौरीवार, महेश चौरीवार ,अनिकेत राउत, कबीर चौरीवार, कैलास यादवार , हंसराज गजभिए ,रामप्रसाद चौरीवार, प्रकाश यादवार, रामेश्वर चौरीवार , महादेव चौरीवार, विजय चौरीवार इत्यादि युवा किसान वर्ग व्दारा वनराई बंधारा बनाने में मदद की।