– नागपूर शहर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने किया तहसील थाना के पोलीस निक्षक संजय सिंग का किया सत्कार
– पवित्र माह रमजान मे तहसील थाना के अंतर्गत आने वाली २७ मसाजिद मे सुरक्षा बडाने के लिए दिया निवेदन
नागपूर :- शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने गांधीबाग तहसील पोलीस थाना के नए पोलीस निरक्षक संजय सिंग का स्वागत किया ,अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व मे पोलीस निरक्षक संजय सिंग का नागपूर कांग्रेस कामेटी महासचिव राजा काका ने सौल उडाई,मध्य नागपूर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम ने मिटाई खिलाई व सभी पदअधिकारियो ने बुका व डाएरी देकर सत्कार किया.
वसीम खान ने सिंग से कहा कि तहसील मे आते से आपको रमजान का पवित्र माह मिला है और नागपूर शहर मे तहसील थाना के अंतर्गत सबसे ज्यादा मसाजिद (२७) आती है खान ने निवेदन किया कि रमजान मह मे सभी मसाजिद के पास सुरक्षा बडाया जाए एव आखिरी के दस दिन महिलाओ के मार्केट मी महिला पोलिस को तेहनात करे …और पोलिस कि सेवा मे सादेव हम मौजूद राहते है कहकार धन्यवाद किया!
इस मौके पर मध्य नागपूर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम,नागपूर काँग्रेस वरिष्ठ महासचिव राजा भाऊ चिलाटे,काँग्रेस अल्पसंक्यक उपाध्यक हाफिज पठाण,हाजी सादाफ अंसारी, अल्पसंख्यक महासचिव दानिश बाबा,शफी शेख, जीशान खान,मोहम्मद सुलतान,फिरोज खान,मोहित पाखारे, अली,सीतीज साखरे व आदि उपस्थित थे !!!