नागपूर :- 48 वें कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में टीम वेकोलि ने आज दिनांक 01-11-2022 को पूरी कंपनी में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया।
अगले सुबह वेकोलि परिवार के सदस्यों ने स्थापना दिवस रैली निकाली। कंपनी मुख्यालय में निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अनिल कुमार सिंह के साथ उसका नेतृत्व भी किया।
तत्पश्चात, पुनः प्रशासनिक भवन के सामने सभी एकत्र हुए। कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत की धुनों के बीच जे. पी. द्विवेदी ने सीआईएल ध्वज फहराया और टीम वेकोलि को संबोधित किया। द्विवेदी ने सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी और कोयला उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वेकोलि संचालन समिति के सदस्य, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी,कर्मी एवं महिलाएं प्रमुखता से उपस्थित थीं।