वेकोलि की माइन रेस्क्यू टीम अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर

नागपूर :- वेकोलि माइन रेस्क्यू टीम ने राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वेकोलि की टीम ने यह सफलता, देश की 18 विभिन्न कंपनियों की कुल 26 टीमों से प्रतिस्पर्धा के उपरान्त हासिल की। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सिंदेसर खुर्द खदान, उदयपुर, राजस्थान में किया गया था।

ओवरऑल दूसरी सर्वोत्कृष्ट टीम होने के साथ ही, वेकोलि माइन रेस्क्यू टीम ने कोल इंडिया लिमिटेड की सभी सहायक कंपनियों में पहला स्थान हासिल किया। जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका। टीम ने रेस्क्यू और रिकवरी श्रेणी के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा श्रेणी में दूसरा स्थान तथा थ्योरी टेस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रभात कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशक एवं रवींद्र मांडेकर, खान सुरक्षा उप महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह में वेकोलि के 14 बचाव प्रशिक्षित कर्मियों को 25 से अधिक वर्षों तक रेस्क्यू के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मियों में दिनेश बिसेन, अधीक्षक, रेस्क्यू विभाग एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

WCL Mine Rescue Team on winning spree - Stands Over-all Second Best in All India Mines Rescue Competition

Sat Nov 19 , 2022
नागपूर :- WCL Mine Rescue Team is adjudged the Second Best at the All India Mines Rescue Competition held in Rajasthan. WCL Team has won the prize amongst 26 teams from 18 different companies in the country. The Competition was organised at Sindesar khurd Mine of Hindustan Zinc Limited near Udaipur, Rajasthan. Apart from being Over-all Second Best, WCL Mine […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com