नागपुर – वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने आज नागपुर की जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, नागपुर, आर. विमला, (IAS) से मुलाक़ात की और भारतीय सेना के शहीद जवानों, उनके परिवार जनों, आश्रितों के कौशल विकास एवं सैनिकों के पुनर्वास एवं आजीविका हेतु टीम वेकोलि के सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से एकत्रित की गई राशि रुपये 4,99,100.00 का चेक भेंट किया।
इस अवसर पर वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस राशि का उपयोग नागपुर जिले के सैनिकों के कल्याण, भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास, कृत्रिम अंग निर्माण, मकान निर्माण जैसे कार्यों में किया जाएगा।
विदित हो कि वेकोलि द्वारा CSR के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे – पेय जल, खेती के लिए पानी, खेल-कूद, पाठशाला का निर्माण, शिक्षा, गरीबों के कल्याण की योजनाएं, चिकित्सा सेवा आदि में निरंतर अपना योगदान देती रहती है।