वेकोलि ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

नागपूर :-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में दिनांक 09 मार्च 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के निमित्त वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (योजना एवं परियोजना) ए के सिंह एवं सीवीओ अजीत मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।

सीएमडी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की, यूं तो किसी एक दिन को महिला दिवस कहना, मुझे स्वीकार्य नहीं है। 365 दिवस महिलाओं के है। आज का यह दिवस, महिलाओं द्वारा हासिल की गई सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का सम्मान करने का है।

उन्होंने इस बार की थीम DigitALL – Innovation and Technology for Gender Equality पर अपनी बात रखी। साथ ही, IWD 2023 के EmbraceEquity अभियान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए Equality और Equity के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने वेकोलि के सीएसआर के अंतर्गत महिलाओं के लिए की गई कई सकारात्मक पहल पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॅा. संजय कुमार ने अपने संबोधन में देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्रमुखता से उजागर किया। उन्होंने कई कामयाब महिलाओं के उदाहरण देते हुए कहा कि आज की नारी प्राय: हर क्षेत्र में प्रगति कर रही है।

इस अवसर पर वेकोलि के क्षेत्रों और खदानों में विभिन्न कार्यों में कार्यरत नारी शक्ति को उनके कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष रीना कुमार, इंदु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन WIPS – Western Zone की अध्यक्षा अनुपमा टेम्भूर्निकर तथा WIPS की Co-ordinator डॉ. सुजाता सरमुकद्दम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वंदना वर्णेकर (Ex. Electric Engg. MSEB) द्वारा  संस्कृती और प्रगती के समन्वय से ही स्त्री की उन्नति विषय पर संबोधन किया गया।

इस अवसर पर वेकोलि विप्स की पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महिलाओं ने अपनी शक्ति को पहचानना चाहिए - अधि. मंजीत मतानी

Sat Mar 11 , 2023
पुलक मंच परिवार द्वारा महिला दिवस का भव्य आयोजन नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा महावीर वार्ड नागपुर द्वारा विश्व महिला दिवस का भव्य आयोजन ग्रेट नाग रोड महावीरनगर स्थित श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह में किया गया. समारोह की अध्यक्षता कुंदकुंद शिक्षण संस्था की संचालक जयश्री राजेंद्र नखाते ने की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com