नागपुर :-विश्वजागृति मिशन नागपुर मंडल की ओर से आचार्य सुधांशु महाराज के सानिध्य में 5 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के कार्यक्रम का आयोजन कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशिमबाग मैदान के पास 4 जनवरी से 8 जनवरी तक किया गया है।
4 जनवरी को दोपहर 4 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह में सत्संग का आरम्भ होगा. 5 से 7जनवरी तक सत्संग का सत्र सुबह 9.30 बजे से और दोपहर का सत्र 4. 30 से शुरू होगा।.
इन सत्रों के बीच 6 जनवरी को सुबह के सत्र में पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा. गुरु आचार्य सुधांशु महाराज के दर्शनों के लिए दूर दूर से उनके भक्त यहां आएंगे.