नागपुर :- अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का विदर्भ स्तरीय सम्मेलन 29 मार्च को आमदार निवास सिविल लाइंस में सुबह 10:30 से 4:30 तक किया गया है । मुंबई हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश जेड ए हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र कुमार वलेजा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । सम्मेलन में वकीलों के भविष्य को लेकर चर्चाएं होंगी अलग-अलग विषयों पर चर्चा सत्र भी होंगे जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का मुद्दा मुख्य रूप से चर्चा के लिए कार्यक्रम में उपस्थित किया जाएगा, ऐसी जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विलास राऊत, प्रदेशसह प्रभारी छत्रपति शर्मा, और प्रदेश संरक्षक प्रदीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से एक पत्र परिषद में दी ।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में होने वाले चर्चा सत्र में विदर्भ सहित कई प्रदेशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । जीन में हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फैमिली कोर्ट बार काउंसिल आदि के वरिष्ठत पदाधिकारी के रहने की संभावना है ।
पत्र परिषद में एडवोकेट चंद्रशेखर ठाक, मृणाल मोरे, कोकिला लवात्रे, गुणरत्न रामटेके, दीक्षा जेठानी, ए. पी. सिंह, सुनीता शिवहरे, दिलीप रामटेके, कांचन वराडे, विशाखा मेश्राम युवराज्ञनी रामटेके आदि उपस्थित थे।