वाहन सरगना गुप्ता की फर्म मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स को 13 लाख ESIC भुगतान का नोटिस

 

गुप्ता की मेसर्सःव्यंकटेश ट्रवल्स व चोधरी ट्रवल्स की जांच-पडताल शुरु

मामला श्रम न्यायालय में न्याय प्रविष्टि निर्णय का इंतजार

नागपूर – कोल फिल्ड्स लिमिटेड की अनुसांगिक सहायक कंपनी वेकोलि मे पिछले 15–20 सालों से वाहन आपूर्ती ठेका मामले मे ESIC चोरी की शिकायत के अधार पर मामले की जांचपडताल शुरु है, तत्संबंध मे शिकायतकर्ता आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन का सनसनीखेज आरोप है कि वेकोलि मे 3 फर्मों के नाम पर वाहन आपूर्ती के सर्वेसर्वा संदीपकुमार  पर करीबन डेढ करोड रुपये की ESIC चोरी का भुगतान वसूला जाना चाहिये था ।

चरणबद्ध तरीके से जांच की कार्यवाई शुरु

तत्संबंध मे कामगार जीबन बीमा निगम के तत्संबंधित अधिकारियों की माने तो मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स के बैंक व्यवहार रिकार्ड की पडताल के अनुसार उस पर रुपये 12 लाख 85 हजार 347 रुपये ESIC भुगतान के लिए नोटिस दिया गया । जबकि गुप्ता की मेसर्सः व्यंकटेश ट्रवल्स व मेसर्सः चोधरी ट्रवल्स के मामला श्रम न्यायालय नागपूर मे न्याय प्रविष्ट है,कोर्ट के आदेश के मुताबिक नियमानुसार उक्त दोनो ट्रवल्स एजेन्सियों पर आवश्यक कार्यवाई होने की संभावना है?उन्होने कामगार बीमा निगम द्वारा की जा रही जांच कार्यवाई पारदर्शी होने की बात कही है।
उधर आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन के अनुसार कामगार बीमा निगम अधिकारियों ने सांठगांठ के तहत सांठगांठ के चलते कम भुगतान का नोटिस देकर अपना पल्लू झटकने का घिनौना प्रयास है।  जबकि मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स की तरफ से गोंदिया के अनेक महाविध्यालयों,आदानी पावर प्लांट तिरोडा, हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड मलाजखंड बालाघाट मे भी वाहन आपूर्ती का ठेका शुरु है । सूूत्रों के मुताबिक इसके अलावा बालाघाट मे बालाजी एज्युकेशन के नाम पर भी वाहन आपूर्ती का ठेका तथा गोंदिया भंडारा जिले मे शादी बरात और पिकनिक पार्टियों लिए यात्रा बसेस आपूर्ती का कार्य की जारी है । बता दें कि वेकोलि की माजरी येरिया,वनीनार्थ एरिया, बल्लारपुर एरिया,सास्ती एरिया.महाकाली एरिया, माजरी एरिया, चंद्रपुर एरिया,उमरेड एरिया,नागपूर एरिया मे वाहन आपूर्ती का ठेका शुरु है । इसके अलावा एम्बूलेन्स आपूर्ती और मालवाहक ट्रकों की आपूर्ती का ठेका भी शुरु है । जिसमे कुल मिलाकर करीबन 300 से भी अधिक श्रमिक कार्यरत होने की खबर है । नतीजतन मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स को करीबन 1 से डे करोड रुपये ESIC का भुगतान करना पड सकता है।

तत्संबंध मे आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेश की तरफ से सूचना अधिकार अंतर्गत वेकोलि के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के कार्यालयीन सूचना अधिकारियों से आवश्यक जानकारी मांगी जा रही है । परंतु वेकोलि के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की गैरकानूनी करतूतों की वजह से वाहन सरगना गुप्ता के बचाव पक्ष के उद्देश से अधिकारी सूचनाएं दबाने का प्रयास कर रहे है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

शनिवारी मनपा केन्द्रांमध्ये कोव्हीशिल्ड उपलब्ध  

Fri Nov 26 , 2021
नागपूर :  राज्य शासनाकडून कोव्हीशिल्ड लसीच्या पर्याप्त पुरवठा प्राप्त झाल्यामुळे १८ वर्षांवरील व ४५ वर्षावरील वयोगटातील सर्व नागरिकांचे लसीकरण नागपूर महानगरपालिकेसह शासकीय केन्द्रावर शनिवारी २७ नोव्हेंबर रोजी सकाळी १० ते संध्याकाळी ५ पर्यंत होणार आहे. या वयोगटातील नागरिकांना कोव्हिशिल्ड लस नि:शुल्क दिली जाईल. मनपा तर्फे नागरिकांना मोठया प्रमाणात लसीकरण करण्याचे आवाहन करण्यात येत आहे. नागरिकांना प्रथम डोज, दूसरा डोज घेण्यासाठी लस पुरेश्या प्रमाणात उपलब्ध आहे.             लसीकरणसाठी ऑनलाईन आणि […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!