भंडारा : अखिल भारतीय परिवार पार्टी की और से पत्रकार भवन भंडारा में दिनांक 27 .12.2021 दोपहर 1 बजे बेरोजगार अभीयान चलाया गया जिसमे बेरोजगारो के साथ साथ नागरीको ने भी हिसा लिया।
बेरोजगार व पत्रकारो से बात करते हुवे अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीवसींह कुष्वाह भारतीय ने कहा की फीर ऐक बार सम्राट अशोक के सपनो का अखंड भारत निर्माण करने के लिऐ अखिल भारतीय परिवार पार्टी की निर्मिती की गई है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीवसींह कुष्वाह भारतीय, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुश्णनंदू चटर्जी भारतीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेष प्रभारी कलीम जहांगीर भारतीय, महाराश्ट्र प्रदेष अध्यक्ष अरविंद सोरते भारतीय, श्री.ऐस.जी.भारतीय (महा.प्रदेष उपाध्यक्ष), श्री.अक्षय मेहरे भारतीय (महा.प्रदेष सचिव), श्री.गणेष रामटेके भारतीय (महा.प्र.महासचिव), श्री.नयीम खान भारतीय (महा.प्र.कोशा अध्यक्ष), श्री.बलवंत गोंडाने भारतीय (रामटेक लोकसभा प्रभारी),श्री अजयकुमार भारतीय भंडारा गोंदिया लोकसभा प्रभारी उपस्थीत थे। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय परिवार पार्टी के भंडारा गोंदिया लोकसभा प्रभारी श्री अजयकुमार भारतीय ने कीया था कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन करके कार्यक्रम की समाप्ती की गई।
बेरोजगार स्वाक्षरी अभीयान
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com