अंततः हलबा को भाजपा ने भी किया दरकिनार

– दटके मध्य नागपुर से भाजपा उम्मीदवार

नागपुर :- भारी मशक्कत के बाद भाजपा ने नागपुर जिले की अंतिम सूची जाहिर की,जिसमें एमएलसी प्रवीण दटके को मध्य नागपुर से उम्मीदवारी दी गई,जबकि दटके ओबीसी जरूर है लेकिन जिस समुदाय से ताल्लुक रखते है,वह समुदाय उंगलियों पर गिनने लायक है मध्य नागपुर में। समझा जाता है कि देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के मध्य समझौते के कारण यह अंतिम सूची घोषित की गई। इस तरह कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी हलबा समुदाय से उसका एकमात्र हक्क छीन कर न सिर्फ हलबा बल्कि मुस्लिम समुदाय को सोचने विचार करने पर मजबूर कर दिया है।

अब देखना यह है कि उक्त दिनों समाज इस चुनाव में क्या रुख अख्तियार करता है। वैसे अनीस अहमद ने कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंक कर कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके को अड़चन में ला दिया है,वैसे भी बंटी शेलके को भाजपा गढ़ से नगरसेवक प्रवीण दटके के आशीर्वाद से बना,भले भाजपा उम्मीदवार बंडू राऊत को हार की मुंह देखनी पड़ी। अनीस अहमद की यह विरोधाभास भाजपा हित में और उनकी राजनैतिक सफर को पूर्ण विराम लगाने में मददगार साबित होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गडकरी की सिफारिश पर पश्चिम नागपुर से पूर्व विधायक सुधाकर कोहले,काटोल से चरण सिंह ठाकुर और फडणवीस की सिफारिश पर मध्य से प्रवीण दटके और सावनेर से आशीष देशमुख को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अनीस अहमद का वंचित बहुजन आघाड़ी में प्रवेश

Mon Oct 28 , 2024
– बालासाहेब आंबेडकर ने उन्हें मध्य नागपुर से उम्मीदवारी दी नागपुर :- कांग्रेस छोड़ने के बाद अनीस अहमद ने कहा कि 40 साल कांग्रेस में काम किया,अल्पसंख्यक समाज को नज़रअंदाज सतत करते आ रही है,कांग्रेस में कभी सोशल इंजीनियरिंग हुआ करती थी,अब सिर्फ टिकट बिक्री का काम होता है.हिंदी भाषी और तेली समाज को दरकिनार किया गया हैं,साथ ही मुस्लिम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!