नागपुर :-जैन क्लब व भारतीय जैन संगठन की ओर से न्यू एरा हॉस्पिटल के सहयोग से अमेरिका से आए डॉक्टर लैरी विंस्टन, डॉ.बैरी सिट्रॉन, डॉक्टर लिंडा पैलर्सन, डॉक्टर लॉरेंस ब्रेन द्वारा 235 रोगियों का परीक्षण किया गया व 53 रोगियों की प्लास्टिक सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी उन बच्चों की की गई जिनके होंठ जन्म से दो भाग में हो या अन्य विकृति हो । प्लास्टिक सर्जरी होने के बाद बच्चों के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी।
जैन क्लब के महामंत्री राजन ढढ्ढा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में शांति देवी मनोहर लाल ढड्ढा परिवार ,सो. अनुप्रिया अनीश छाजेड़ परिवार, अनिल पारख, गिरिश जैन, सावन कुमार आनंद कुमार भटेवरा परिवार, न्यू एरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नीलेश अग्रवाल, डॉ आनंद संचेती, डॉ निदेष मिश्रा ,जैन क्लब के अध्यक्ष दिलीप रांका, पूर्व अध्यक्ष सुनील पारख, संयोजक सुभाष कोटेचा, संजय कोठारी, अर्पित आबड़ , डॉ.सुमिता जोगड़, राजे सुराना, सुधीर सुराणा, संजय पुगलिया, शैलेश लश्करे, रजनीश जैन, अंकिता आबड, मितेश कटारिया, अमित संकलेचा ,अरिहंत बेद, धवल कोचर, मितेश कोठारी, संजय पगारिया , रेणु कोठारी, नमिता झामड, नेहा झामड़, दीपाली कोचर, सोनल ढढ्ढा ने प्रयास किया।