– नगर के मुख्य मार्ग पर पानी ही पानी कुछ समय के लिये शहरी मार्ग बाधीत
काटोल :-21सितंम्बर के अपह्रांन 03.15 बजे के दरमियान काटोल तहसील के काटोल तथा कोंढाली क्षेत्र में प्रचंड मेघ गर्जने तथा कड़कते बीजलीओं के बीच भारी बारिश के काटोल तहसील के ग्रामीण आंचल के साथ साथ काटोल नगर में भारी बारिश ने कहर मचाया.
काटोल तहसील के लाडगाव के किसान सुभाष भाऊराव नासरे के मोसंबी के बागान से तोडे गये 12टन मोसंबी बारिश के भेट चढ़ गयी.साथ. ही काटोल नगर के मुख्यमार्ग के साथ साथ नगर की सभी गोलीयों में पानी भर गया था.
तेज बारिश के चलते लाखों की मोसंबी तेज बारिश में बह जाने की जानकारी मिलते ही काटोल तहसील कृषी अधिकारी विक्रम भावरी अपने दल के साथ लाडगाव पहूंचकर वहां के किसानों के बागानों के साथ साथ अन्य खरिफ फसलों के नुकसान का पंचनामा किया गया है.
इस विषय पर तहसील कृषी अधिकारी विक्रम भामरी से पुंछने पर बताया की लाडगाव के किसान सुभाष भाऊराव नासरे के मोसंबी बागान में तोडकर रखी 12टन मोसंबी बारिश में बह गयी है जिसमें किसान भारी नुकसान होने की जानकारी कृषी अधिकारी द्वारा दी गयी है. तथा काटोल शहर मुख्य मार्ग मेन रोड पर कुछ देर के पानी ही पानी जलमग्न जमा हो गया जिससे राहगीरों को बडी परेशानी का सामना करना पड़ा।
( काटोल शहर मुख्य मार्ग मेन रोड स्थित पानी ही पानी जलमग्न तथा ग्राम लाडगाव स्थिति किसान सुभाष भाऊराव जी नासरे इनके खेत-खलिहान में तोडी गई मौसंबी फल एकाएक आई बारिश अतीवृष्टी में बहकर गई फोटो मेल की है )