– ट्विटर उन लोगों को दोबारा वापस कंपनी में बुला रहा है, जिन्हें शुक्रवार को ही कंपनी से निकाला गया
नागपुर :- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद सोशल साइट हर रोज किसी न किसी नए फैसले को लेकर चर्चा में रहता है। हाल ही में मस्क ने कंपनी के कुल कर्मचारियों में से लगभग आधे लोगों की छंटनी का फैसला सुनाया। लेकिन अब ऐसी खबरे हैं कि ट्विटर उन लोगों को दोबारा वापस कंपनी में बुला रहा है, जिन्हें शुक्रवार को ही कंपनी से निकाला गया गया था।
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने जिन लोगों को वापस बुलाया है उन्हें ये कहा गया है कि उन्हें गलती से हटा दिया गया था।
एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद करीब 3,700 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। इन सभी कर्मचारियों को ईमेल के जरिए नौकरी से हटाए जाने की सूचना दी गई। अब जब कंपनी इन निकाले हुए कर्मचारियों को वापस बुला रही है, ये कहा जा सकता है कि छंटनी की यह प्रक्रिया कितनी जल्दबाजी में और अराजक रूप से की गई थी।
वहीं भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी को लेकर हो रहे विरोध पर मस्क ने कहा कि कंपनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा था जिसके कारण उन्हें छंटनी करना ही एकमात्र सही तरीका लगा। मस्क ने ट्वीट में कहा, “ट्विटर के कार्यबल में कटौती का जहां तक सवाल है तो कंपनी के 40 लाख डॉलर प्रतिदिन का नुकसान उठा रही है तो दुर्भाग्य से हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहा.”