टीवी पत्रकारिता के जाने-माने एंकर और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन

दिल्ली – वरिष्ठ पत्रकार (Senior journalist) विनोद दुआ (Vinod Dua) का शनिवार को निधन हो गया है। इस बात कि जानकारी उनकी बेटी और कॉमेडियन मल्लिका दुआ (comedian Mallika Dua) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल के जरिए दी है।  विनोद दुआ केवल 67 वर्ष के थे, जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार विनोद दुआ बीमारी के चलते कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती थे। मल्लिका ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा।

मल्लिका  ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “हमारे अपरिवर्तनीय, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है। उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से 42 वर्षों तक पत्रकारिता उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, वह हमेशा सत्ता के लिए सच बोलते रहे। वह अब मेरी मां और अपनी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में हैं। हमेशा की तरह दोनों गाना, खाना बनाना, घूमना फिर एक साथ कर सकेंगे।”

मल्लिका ने अनुभवी पत्रकार विनोद दुआ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, “पांच दिसंबर को लोधी श्मशान घाट पर दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।”
इससे पहले मल्लिका ने पहले बताया था कि उनके पिता आईसीयू में हैं और उनकी हालत “गंभीर से परे” है। विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती दुआ का जून में कोरोना के कारण निधन हो गया था।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

38 देशों में फैला ओमिक्रॉन-WHO

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनियाभर में दहशत का माहौल बना दिया है ।  डब्ल्यूएचओ ने  कहा कि, अभी तक 38 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला है, लेकिन किसी भी देश में इस वैरिएंट से अभी तक मौत नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन कितना ज्यादा संक्रामक है और यह कितना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!