धर्मपुरी :- रामटेक खात भंडारा राज्य मार्ग नं. रेत ट्रैक्टर नं एम एच-40एल-7213 और ट्रॉली नंबर एमएच3129101 के ट्रैक्टर ने ऑटो क्रं. MH368158 को टक्कर मार दी और ऑटो में सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. उक्त घटना गुरुवार की रात 3/11 11:45 बजे की है और गांव के समाजसेवी दौड़ते हुए आए और घायलों को भंडारा के सरकारी अस्पताल भेजा गया. इस जगा पर चार बार दुर्घटना हो चुकी है. टी प्वाइंट के कारण यहाँ, आगे की जगा डाऊन हो चुकी है।गाड़ियाँ तेज दौड़ती हैं, इसलिए मोड़ लेते समय वाहन को नहीं देखा जा सकता है जब सामने पेड़ हों। उक्त तिपहिया ऑटो जहां भंडारा से आ रहा था, वहां 5 वर्ष की सुश्री अप्सरा परवेज शेख सहित पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। गुलबाज खलील शेख (15 वर्ष), खलील शेख (50 वर्ष), नजीर हुसैन पठान (38) सभी भंडारा अस्पताल में भर्ती हैं। ज्ञानेश्वर भाऊराव थोटे में रहने वाले इज्नी के खिलाफ भांडवी धारा 304ए, 270, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया था। , 338. अरोली पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर ने मारी ऑटो को टक्कर ,ऑटो में सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com