टमाटर नही होगा सस्ता दो महीने – चंद्रमनी बोरकर

नागपुर :- अभी सभी सब्जी में टमाटर महंगा बिक रहा है, लेकीन टमाटर लगभग दो महीने तक सस्ता नही होगा यह जानकारी कल ही बंगलौर वापस आये टमाटर के आडतिया चंद्रमनी बोरकर इन्होने दी है साथी पत्रकार मित्र चंद्रमनी बोरकर टमाटर के आडतिया है। और वह खुद अभी टमाटर उत्पादन के दो बड़े राज्य कर्नाटक और आंध्रप्रदेश का दौरा करके वापस आये है उन्होंने जानकारी दी है, की दोन तिन साल से साउथ के टमाटर को भाव नहीं मिलने से इस साल वहा के किसानों ने टमाटर कम लगाया और कोलार और चिंतामणी के आसपास वायरस आने से टमाटर कम निकल रहा है। दुसरा मदनफली का टमाटर तमिलनाडू जा रहा है और वहा पर उसको अच्छा भाव है। इसलिए नागपूर में 2 नं. क्वालिटी काही टमाटर आ रहा है । और अभी दिल्ली का टमाटर हिमाचल प्रदेश का टमाटर खत्म होने से 2800 से 3000 रुपये क्रेट दिल्ली वाले लोडिंग कर रहे है।

वहा पर 3500 रुपये प्रती कॅरेट टमाटर बिक रहा है। और आनेवाले दिनो में और उत्तरप्रदेश, बंगाल, राजस्थान, गुजरात में डिमांड होगी तो टमाटर लगभग आनेवाले दिनो में टमाटर सस्ता नहीं होगा, हा एकादे महिने में कुछ भाव कम हो सकते है उसकी वजह आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में टमाटर निकलने वाला है और एक महिने के बाद महाराष्ट्र में लातूर और औरंगाबाद में कुछ उत्पादन होगा तभी टमाटर का भाव कम होगा, अभी टमाटर के आडतियो को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है इसीलिये आशा है की 2 महिने के बाद हि टमाटर के भाव कम होंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

टी वि टॉवर की विजयी सुरवात

Sat Jul 15 , 2023
नागपूर :-क्रिडा विकास संस्था (slum soccer ) द्वारा आयोजित श्री. वा. धाबे स्मुर्ती झोपड़पट्टी फुटबॉल प्रतियोगिता आज से पोलीस लाईन टाकळी ग्राउंड पर चालू हुई। ईस मे कुल 18 टीमो ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले टीमे बी पी एस झोपडपट्टी , सबचलते झोपडपट्टी , हिलटॉप , ज्युनिअर झोपडपट्टी , गिट्टीखदान , सुरेन्द्रगड , छावणी ए जी कॉलज, निखिल झोपडपट्टी, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!