महाराष्ट्र के राज्यपाल के खिलाफ लोगों में भारी असंतोष: उद्धव ठाकरे

नागपुर- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के सम्मानित आदर्शों पर विवादास्पद टिप्पणियां करने के कारण राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ राज्य के लोगों में ‘‘भारी असंतोष’’ है

उन्होंने इस सबके बावजूद कोश्यारी के शीर्ष संवैधानिक पद पर बने रहने पर हैरानी जताई।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के आदर्शों को लेकर ‘‘असंवेदनशील बयान देने पर’’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कोश्यारी , पिछले 15 दिनों से पत्र भेज रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति महाराष्ट्र के लोगों में इतना भारी असंतोष देखने के बाद अब तक इस्तीफा दे चुका होता।’’

कोश्यारी ने हाल ही में कहा था कि शिवाजी महाराज ‘‘पुराने जमाने के नायक’’ हैं, जिसके बाद उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यों और जिलों का सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी , महाराष्ट्र 29 वें स्थान पर 

Wed Dec 21 , 2022
नागपुर – प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के साथ आज ईएसी-पीएम द्वारा अनिवार्य भारत के राज्यों और जिलों के लिए सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी किया। एसपीआई एक विस्‍तृत साधन है जो राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तरों पर किसी देश की सामाजिक प्रगति के समग्र मापदण्‍ड के रूप में काम कर सकता है। सूचकांक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com