15 लाख के पान मसाला पाउच की चोरी,महाराष्ट्र के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार ,तलाश जारी

बुरहानपुर :- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक पिकअप और 3 लाख का माल बरामद किया गया है। इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह को प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवंबर 2022 को व्यापारी आशीष बुधरानी ने कोतवाली थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी ने बताया था कि कोई अज्ञात चोर उनकी पान मसाला की दुकान से रजनीगंधा पान मसाला पाउच के 34 कार्टून व ‘सिस्टम’ पान मसाला की दो बोरी,चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, उसमें आरोपी पिकअप से चोरी कर जामनेर होते हुए मालेगांव महाराष्ट्र जाते दिखे। इसके बाद टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस से मदद ली और वाहन मालिक आसीफ पिता सईद अहमद निवासी रमजान पुरा मालेगांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने 6 साथियों के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आसीफ की निशानदेही पर पुलिस ने मुजाहिद पिता शेख सलीम निवासी नागछाप मालेगांव और ईरफान पिता शेख ईसा उम्र 38 साल निवासी सिल्लौड को पकड़ा। साथ ही उनके कब्जे से चोरी में उपयोग की गई पिकअप और 3 लाख रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में अभी शेख ईमरान, शेख निसार, शेख सत्तार पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड और सोनू उर्फ सैय्यद हुसैन पिता सैय्यद हबीब निवासी मालेगांव फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट – फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह शिवनी मध्य प्रदेश 9425175828

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवती/युवक से वीडियो कॉल पर न करें बात अन्यथा....

Fri Dec 16 , 2022
शिवनी :- वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया से आप अच्छी जानकारी लेते हैं किंतु इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं।जैसे आपके व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवक/युवती चैटिंग करके,दोस्त बनोगे कहकर सम्पर्क करते है और भड़काऊ और कामुक मुद्राएं दिखाकर आपको भी निर्वस्त्र होने के लिए बोला जाता है जिसमें आपका चेहरा दिखाई दे। इस वीडियो कॉल के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!