नागपुर :- आयुर्विज्ञान, वनस्पतिविज्ञान एवं वास्तुशास्त्र के अनुसार केला-काली बृक्ष की जड बेहद चमत्कारिक माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसी वनस्पति केला बृक्ष के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको बहुत ही अधिक आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिलने लगेंगे। आपकी धन प्राप्ति के नए-नए मार्ग खुलने लग जाते हैं और सुख समृद्धि बढ़ने लगेगी।
शास्त्रों के अनुसार कुछ वनस्पतियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम श्रद्धा एवं विश्वास के साथ अपने पास रखते हैं तो वह हमारा भाग्य बहुत प्रबल कर देती हैं और आपका भाग्य आपका साथ देता है फिर तो आपको निश्चित ही सफलता मिलती है। आज हम आपको एक ऐसी वनस्पति के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको बहुत ही अधिक आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिलने लगेंगे। आपकी धन प्राप्ति के नए-नए मार्ग खुलने लग जाते हैं और सुख समृद्धि बढ़ने का मार्ग खुल जाता है।
गुरुवार को करें ये उपाय
गुरुवार के दिन स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण करें। यदि आपके पास पीले कपड़े नहीं है तब आप किसी पीले रुमाल का उपयोग कर सकते हैं। उस पीले रुमाल को अपने सिर पर रखकर आपको उस स्थान पर जाना है जहां केले का वृक्ष है। इसके लिए आपको पहले ही एक योजना बनाना है कि ये उपाय आपको कहां और कैसे करना है। एक विशेष बात को ध्यान में रखना है जब भी आप यह करेंगे तो आपको कोई भी रोके टोके नहीं अगर यह पेड़ किसी के घर में है तो आप उसे पहले ही बता सकते हैं जिससे आप को उस कार्य को करते समय ना कोई देखे और ना ही कोई टोके बिल्कुल चुपचाप से यह काम सिर्फ गुरुवार के दिन ही करना है।
यदि उस दिन कार्तिक मास मे गुरू पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य नक्षत्र य श्रावण मास मे गुरु स्वाती नक्षत्र मे आमंत्रण देकर केला का कंद पूर्वाभिमुख करके जमीन पर लगाएं तथा उपरोक्त नक्षत्र का योग हो तो फिर इससे अच्छा कोई दूसरा समय नहीं है। उस केले के पेड़ के पास जाकर आपको उसकी जड़ आमंत्रण देकर निकालनी है थोड़ी सी भी जड़ आप को मिलती है तो आपका काम हो जाएगा उसके बाद आपको चुपचाप उस जड़ को लाकर अपने पास में रखना है उसके बाद उस जड़ को पवित्रीकरण मंत्रों द्वारा गंगासागर के जल से धो कर पवित्र करलें एवं पीला धागा बांधकर उसे अपनी तिजोरी या पर्स में सदा रखें। और प्रत्येक गुरुवार को किसी न किसी रूप में पीला वस्त्र धारण करने का प्रयत्न करें। इस उपाय के करने से कुछ ही दिनों में परिणाम आपके सामने आने लगेंगे इससे आप देखेंगे कि आपके धन प्राप्ति योग बनने लगे और आपके जीवन में सुख समृद्धि एवं उन्नति से आपका जीवन प्रफुल्लित होने लगा। आपके अनायास होने वाले खर्चों में कमी होने लगगी। आपका पर्स सैदव पैसे से भरा सा रहेगा। धन कमाने में आसानी रहेगी। धन-प्राप्ति के द्वार खुलने लगेंगे। यह परीक्षित प्रयोग धन से जुडी छोटी-छोटी परेशानियों में बड़ा ही लाभकारी सिद्ध हूई है।
सहर्ष सूचनार्थ
उपरोक्त लेख वैदिक सनातन धर्म सिद्धांत पर पर आस्था रखने वालों को चाहिए कि केला बृक्ष का उक्त नुस्खा उपाय योजना कार्यान्वयन के लिए किसी अनुभव कुशल कर्मकाण्डी पंडित वैदिक वास्तु विशेषज्ञ और वनस्पतिविज्ञान विशेषज्ञ आचार्य से परामर्श जरुरी है ताकि श्रद्धालुओं का अनादर न हो धन्यवाद।
– टेकराम ऊर्फ टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री