राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की

नई दिल्ली :-कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की आज बैठक हुई जिसमें बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात ‘मिचौंग’ से निपटने के लिए राज्य सरकारों और केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने समिति को चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती तूफान पिछले 06 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज 1630 बजे उसी क्षेत्र में 11.8°उत्‍तरी अक्षांश और 82.2°पूर्वी देशांतर में, पुडुचेरी के पूर्व-दक्षिणपूर्व लगभग 260 किमी., चेन्नई से 250 किमी दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 380 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, बापटला के 490 किमी. दक्षिण-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम के 500 किमी. दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, और तेज होने और 4 दिसम्‍बर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा और 5 दिसम्‍बर की दोपहर के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा, जिसकी अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक होगी।

कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि संबंधित राज्यों को आईएमडी के नवीनतम पूर्वानुमान की पृष्ठभूमि में सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जानमाल की कोई हानि न हो और संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को समय पर निकाल लिया जाए।

तमिलनाडु, ओडिशा, पुडुचेरी के मुख्य सचिवों और आंध्र प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव ने समिति को चक्रवाती तूफान से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। समिति को बताया गया कि निचले इलाकों की पहचान कर ली गई है और लोगों को वहां से निकालकर राहत केन्द्रों तक पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। एसएमएस और मौसम बुलेटिन के जरिए स्थानीय भाषाओं में चेतावनियां जारी की जा रहीं हैं। समुद्र में गए मछुआरे एवं जहाज सुरक्षित स्थानों पर लौट आए हैं। आवश्यक वस्तुओं का भंडारण कर लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति के चौबीसों घंटे पर्यवेक्षण और निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों को तैनात किया है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 21 टीमें तैनात की हैं और आठ अतिरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा गया है। तटरक्षक, सेना एवं नौसेना की बचाव एवं राहत टीमों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को भी तैयार रखा गया है।

केन्द्रीय एजेंसियों और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा एवं पुडुचेरी की सरकारों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि सभी निवारक और सुरक्षात्मक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसी भी तरह की जान-माल की हानि से बचना और संपत्ति को कम से कम नुकसान पहुंचने देना होना चाहिए। लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य समय रहते पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय भाषाओं में समय पर चेतावनियां भेजी जानी चाहिए।

कैबिनेट सचिव ने पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और भारतीय तटरक्षक को अपतटीय प्रतिष्ठानों में तैनात सभी नौकाओं/जहाजों और जनशक्ति को तुरंत जोखिम मुक्त क्षेत्र में ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी की सरकारों को आश्वासन दिया कि आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जायेंगी और सभी केन्द्रीय एजेंसियां किसी भी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी।

इस बैठक में तमिलनाडु, ओडिशा और पुडुचेरी के मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव, केन्द्रीय गृह सचिव, मत्स्यपालन विभाग के सचिव, विद्युत मंत्रालय के सचिव, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव, दूरसंचार विभाग के सचिव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अपर सचिव, एनडीएमए के सदस्य सचिव, आईएमडी के महानिदेशक, तटरक्षक के महानिदेशक, सीआईएससी आईडीएस, एनडीआरएफ के महानिरीक्षक और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संगीत के बटोही - तबला वादक डॉ. प्रशांत गायकवाड

Mon Dec 4 , 2023
इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स, गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड (लगातार 324 घंटे -14 दिन तबला बजाने का वल्र्ड रिकॉर्ड), किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित तबला वादन के लब्धप्रतिष्ठित कलाकार और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ प्रशांत गायकवाड ने अपनी संगीत यात्रा में एक बटोही के रूप में धुन की कल कल बहती गंगा को अपने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!