श्री दिगंबर जैन महासमिति का आयोजन
नागपुर : श्री दिगंबर जैन महासमिति महाराष्ट्र प्रदेश के तत्वावधान में तमिलनाडु के जैन तीर्थ दर्शन के के जैन समाज के तीर्थयात्री सोमवार को दोपहर तमिलनाडु एक्सप्रेस से रवाना हुए.
श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते के मार्गदर्शन में, प्रदेश महामंत्री दिलीप सावलकर, यात्रा प्रमुख सुनील जैन पेंढारी के नेतृत्व में 200 यात्री रवाना हुए. नागपुर की जैन समाज की संस्थाएं अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, पुलक मंच परिवार नागपुर, श्री दिगंबर जैन जागरण युवा संघ द्वारा सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया. अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाले यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित हैं. यात्रा प्रमुख अरविंद हनवंते, देवेंद्र आग्रेकर, विनय जुननकर, अशोक डाखोरे, सुभाष उदापुरकर, सुधीर आग्रेकर, प्रमोद राखे, नरेश कासलीवाल, दीपेंद्र जोहरापुरकर, डॉ. हेमंत नरसिंग, हुकुमचंद चवरे, विलास जोहरापुरकर, प्रभाकर डाखोरे, रवींद्र डाखोरे, सुधीर मिश्रीकोटकर यात्रा का संचालन कर रहे हैं. सोमवार को दोपहर निकली यात्रा मंगलवार को सुबह ६ बजे चेन्नई पहुंचेंगी. वहां से अरुणगुलाम, आरणी पुंडी, वेल्लोर, अरिहंतगिरी, पुन्नूर हिल्स, विलुक्कम, करणथाई, थिरूनकराई, मेलसीतामुर (जिन कांची मठ), विझुक्कम, पुडुचेरी, थिरूननरमकुंद्रम, कजगुमलाई, चिद्राल, जिन्जी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुराई में दर्शन लेकर १० फरवरी को दोपहर नागपुर में पहुचेंगे.
नागपुर रेल्वे स्टेशन यात्रियों का धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, कुमकुम तिलक कर स्वागत किया गया. इस समय सूरज जैन पेंढारी, रमेश उदेपुरकर, राजेश जैन, उदय जोहरापुरकर, महेंद्र पेंढारी, अनिल चूड़ीवाले, प्रदीप शहाकार, अभय बेलसरे, दिनेश जोहरापुरकर, प्रशांत खंडारे अमरावती, उदय जैन, सुहास मुधोलकर, डॉ. रोहित सावलकर, प्रणय राखे, अंकित सावलकर उपस्थित थे.