वर्धमान नगर में भागवत कथा
नागपुर :- मानव जीवन भगवान का दिया हुआ सबसे अच्छा उपहार है। इसका उपयोग सद्कर्म करने में लगाना चाहिए। मानव जीवन का यही सार है। तुम सेवा से पाओगे पार। उक्त आशय के उद्गार वर्धमान नगर के राधा कृष्ण मंदिर हॉल में सदानंद महाराज ने कहे। आज कथा के मुख्य यजमान कैलाशचंद अग्रवाल थे
आज कथा में रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया। इस अवसर पर गिरधारी अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, दिनेश गोयल, नाथूलाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शंकर अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, पुरुषोत्तम मंडविया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मयुर ठक्कर संजय मालपानी, पवन अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, योगेश मित्तल, शंकर बोकडे , संजय अग्रवाल,महिला समिति अनुसुया अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, विमला गाडोडिया, भगवती अग्रवाल, राममूर्ती गुप्ता, मधु अग्रवाल, मिनू अग्रवाल, दिपा गोयल, कुंदा बावणे, शोभा संबारे, निर्मला आर . अग्रवाल, पुष्पा आर अग्रवाल, ज्योत्सना ठक्कर, उषा मालपानी, लक्ष्मी शंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शितल अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रमिला मंडविया, निर्मला के अग्रवाल, इंदु एस . अग्रवाल, विजयालक्ष्मी अग्रवाल, शारदा एस अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, अनिता जिंदल, संतोष अग्रवाल, सपना जिंदल, मंजु गुप्ता, स्नेहल गोयल, सुनिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि उस्थित थे। शुक्रवार को कथा का समय 8 से 10 रखा गया है।ल ।।