वाडी के युवाओं में बेसबरी सें इंतजार वाले संदल सरीफ का आयोजन

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी

वाडी साहू-लेआउट से रवाना हुए भव्य संदल सरिफ, ६०० किलो महाप्रसाद वितरीत

 21 साल से चल रहा है जुलूस प्रथा, सरकार ग्रुप मित्र परिवार दत्तवाडी द्वारा आयोजित

वाडी :- सैयद मस्तान शाह तैफुक उर्स शरीफ के अवसर पर वाडी के युवाओं में लोकप्रिय संदल शरीफ वाडी के शाहुले-आउट स्थित सोम वर्मा के घर से भव्य संदल जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस में वाडी के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. 27 मार्च को सुप्रसिद्ध कव्वालो ने रात में कव्वाली गाकर युवाओं का मनोरंजन किया। इस समय युवाओं ने कव्वाली कार्यक्रम का अच्छा प्रतिसाद दिया और 28 मार्च को संदल सरिफ का जुलूस निकाला गया और शहर के सभी युवाओं ने माहौल का आनंद लिया. संदल में घोड़े, बग्गी, लाइटिंग और कई अन्य चीजों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

यह संदल शरीफ सोम वर्मा के घर से पिछले 21 साल से निकाला जाता है। साथ ही भव्य ६०० किलो का महाप्रसाद का वितरण किया गया।आयोजक सरकार ग्रुप दत्तवाडी प्रमुख सोम वर्मा, चारुदत्त नरबरिया,मार्गदर्शक तुलसी सेठ, अभिषेक देवासे, हर्षल काकडे, मुश्ताक अहमद, विजय मिश्रा, अफसर भाई, अल्ताफ भाई, राजु गजभिये (बावा),दानिश कुरैशी, आशुतोष नरबरिया, आकाश पवार, सोनू खोबरागड़े, चेतन महाकालकर,लकी बनकोटी, निकेश भगवतकर, मनिंदर परमार, आकाश लोखंडे, चेतन ढोले, अखिल पोहनकर, मयूर दुले, लकी ललित येदे, रिक्की मेहरा, लकी मेहरा, निखिल गोरे, नीलेश सिरास्वर, राज सिंह, विशाल वाडेकर, अनिल फूलजेले, आकाश डोंगरे, शुभम बघेले, बादल सिंगारे, सोनू चारदे, निकेश गजभिए, अतुल देवघरे, रोहित तिरपुड़े, कार्यकर्ता हर्षल गायकवाड, आशु चवके, सुमित गोलाईत, अभिषेक सराडे, मयुर उके, सुरज (बाबा) यश टेकाम, आदित्य राऊत, अमर खर्चे, प्रशिक ढोके, संकेत सोनडावले, मोहन खर्जे, रुषभ सोनवाने, प्रितेश कुकुडकर, शुभम कोठाडे, रक्षीत लोनारे, अनुप चरभे, सन्नी मेश्राम, हितेश रॉय, आशिष धनवटे, रोहित मुरमे, सचिन बारसागडे, निक्कु मुरमे, सुरज पोले, प्रतिक कराडे, अक्षय तायडे, सन्नी चौधरी, कल्यान मिश्रा, आकाश भगत, प्रदिप तासरे, रोशन जंगले, लक्की आडे, केशव झा, चिकु गौतम, अतुल गौतम, राजन शर्मा, मयुर भोयर, प्रविण झलके, विशाल ढाकने, आदित्य तिवारी, आयुश तोटे, मोंटु यादव, तेजस चव्हान, कुवर उईके, इम्रान खान, कार्तिक डवरे, लवी गुप्ता, हर्ष उके, मनिष कुकडकर, लक्की मेश्राम, आकाश टिकले, सागर मेश्राम, हिमांशु टेंभरे, पवन वानखेडे, उदय दभडे, रोहित उदापुरे, प्रतिक बुकने, मयुर केने, राहुल राजभर, कुश परिहार, रोहित राऊत, अंकित कसार, लक्की टेकाम, अश्लेश जलालीकर, प्रतिक शेंडे, समिर काळे, स्वप्नील अडकने, शुभम चव्हान, अनिकेत कुंमले, अभिषेक शेंडे, सार्थक चेटुले, आकाश हिंगणेकर, प्रतिक डोंगरे, मंजील ढोके प्रणय डोंगरे, अभिजीत बावणे, प्रज्वल बावणे, विश्वजीत वाघमारे, रोहित मेश्राम, आशु पाटील, प्रणय कांबळे, अमन खान, रोहित साहारे, शुभम जरोदे, संदेश देवकर,यश मेश्राम आदि संदल में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

MAIDEN PASSING OUT PARADE OF AGNIVEERS 01/22 BATCH AT INS CHILKA

Wed Mar 29 , 2023
New Delhi :- A total of 2585 Agniveers (incl 272 women) of the Indian Navy passed out from the portals of INS Chilka, at Odhisa, in a first of its kind ceremonial, post sunset Passing Out Parade, held on 28 Mar 23 under the aegis of Southern Naval Command. The parade was reviewed by Adm R Hari Kumar, Chief of […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!