प्रधानमंत्री की लाभकारी योजनाओं का फायदा लाभार्थी तक पहुंचे

– टीम कैट नागपुर ने कॉमन सर्विस सेंटर के साथ मिलकर कार्यशाला ली

नागपूर :- स्वरोजगार और कौशल विकास के साथ साथ व्यवसाय में जुड़ने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ने कॉमन सर्विस सेंटर के संयुक्त प्रयास से नागपुर में कैट के नागपुर सभा गृह में एक कार्यशाला ली।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीया ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि केंद्र सरकार की बहुत अच्छी-अच्छी रोजगार संबंधित नीतियां उपलब्ध है आम जनता को खास करके युवाओं को और महिलाओं को इसका पूरा लाभ लेना चाहिए सरकार रोजगार को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर लोगों की आय बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से मदद करने तैयार है इसीलिए टीम कैट नागपुर में इस प्रकार का आयोजन किया राष्ट्रीयसर पर कंफिडरेशन का ऑल इंडिया टडर्स और कॉमन सर्विसस सेंटर ने एक करारनामा किया है इस प्रकार के रोजगार प्रदान करने वाले कार्यक्रम देश भर में किए जाएंगे।

कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विशेष जानकारियां प्रदान की गई। महिलाओं के लिए डिजी पे शक्ति, सुभद्रा योजना, जीविका दीदी, सिलाई कढ़ाई पाठ्यक्रम के लिए सी एस सी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट श्री सर्वदीप सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सिलाई मशीन आदि के लिए सरकारी योजनाएं उपलब्ध है। एप के माध्यम से महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद महिलाएं अपना सिलाई कढ़ाई का स्वरोजगार खड़ा कर सकती है। इससे उन्हें खाली समय में भी घर बैठे आमदनी हो सकती है। प्रधानमंत्री की लखपति दीदी योजना के लिए यह एक बहुत अच्छा कदम है।

व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी और फायदे, प्रोविडेंट फंड विभाग के ट्रेनर विशेषज्ञ डॉ. ऋतिक भावसार ने विस्तार से समझाया. व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा व डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. प्रमाण पत्र देने में हीरो माइंड माइंड इंस्टीट्यूट जो पूरे भारत में PFRDA के साथ में राष्ट्रीय पेंशन योजना को लेकर के आम आदमी को भारत सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन योजना से माहीतकार करता है।

विश्वकर्म योजना के माध्यम से सी एस सी के सीनियर मैनेजर महाराष्ट्र के श्री नीलेश कुंभारे ने बताया कि हमारे पास कौशल युक्त कारीगर है। उन्हें छोटी-छोटी मशीन और टूल्स के लिए पर्याप्त पैसे नहीं रहने की वजह से उन्हें या तो नौकरी करनी पड़ती है या अत्यधिक रकम देकर किराए पर लेना पड़ता है। प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे कौशल युक्त कारागीरों के लिए विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं। इससे जो करागीर नौकरी ढूंढते हैं वह विश्वकर्मा योजना का फायदा ले कर स्वरोजगार हो सकते हैं।

हमारे देश में बहुत सारे बेरोजगार रोड़ पर खोमचा ठेला आदि लगाकर अपना स्वरोजगार निर्मित कर रहे हैं। श्री निलेश कुंभारे ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत वह अपना खुद का कारोबार कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी सरल शब्दों में बताई गई।

प्रेसिडेंट राजकुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने बताया कि सरकार व्यापारियों और स्वरोजगारियों के लिए अच्छी अच्छी योजनाएं लाई है। इसका सभी ने लाभ लेना चाहिए। सचिव विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहसचिव राजू जैन ने आभार माना।

कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित थे चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, भवानीशंकर दवे , सचिव विनोद गुप्ता राजू जैन, निखिलेश ठाकुर ज्योति अवस्थी, कैलाश छाबड़िया, गोविंद पटेल, दीपा पचौरी, अरविंद अवस्थी आदि प्रमुख व्यापारिगन उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

“नव तेजस्विनी महोत्सव 2025”

Wed Mar 19 , 2025
– 20 ते 25 मार्च भव्य प्रदर्शनाचे आयोजन नवी मुंबई :- महिला आर्थिक विकास महामंडळाच्या (माविम) सुवर्ण महोत्सवी वर्षाचे औचित्य साधून महिला बचत गटांनी उत्पादित केलेल्या उत्पादनांच्या विक्रीसाठी “नव तेजस्विनी महोत्सव 2025” हा भव्य प्रदर्शन व विक्री मेळावा महिला आर्थिक विकास महामंडळ मार्फत गुरुवार दि. 20 ते मंगळवार दि. 20 मार्च, 2025 दरम्यान सिडको एक्झिबिशन सेंटर, वाशी, नवी मुंबई येथे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!