नागपुर :- बीजेपी छोटे राज्यों के पक्ष में है. जब अलग विदर्भ चाहिए था तब विदर्भ का विकास नहीं हुआ था. पिछले 1० वर्षों में विदर्भ का काफी विकास हुआ है. इसलिए विदर्भ को अलग करने का कोई औचित्य नहीं है, यह तर्क भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का है.
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिनेश शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में कई नई परियोजनाएं लेकर आए हैं. वे एएमएम, ट्रिपल आईआईटी, सिम्बायोसिस, नेशनल लॉ स्कूल जैसे विश्व स्तरीय संस्थान और अस्पताल लेकर आए हैं. यहां एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया गया है. सम्बोधन में गुमराह भी कर गए कि शहर 24 घंटे नल से पानी आता है. नागपुर मेट्रो सिटी बन गई है. जब विदर्भ का विकास नहीं हुआ था, तब विदर्भ की मांग होती थी यह उन्होंने स्पष्ट किया.
जब देश अपनी युवा नीति बना रहा था तब नितिन गडकरी संपर्क में आए. उनके नेतृत्व में, फ्लाईओवर, सीमेंट की सडक़ें पूरी हो गई हैं, ई- रिक्शा, ई- बा शुरु हुई. इथेनाल पर वाहन चलाने के लिए प्रकल्प लाया गया. गडकरी देश के लिए रोल मॉडल है, ऐसा दिनेश शर्मा ने कहा.
विदर्भ में हर जगह मोदी की हवा,मोदी लहार में गडकरी जीतेंगे
पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 4०० सीटें जीतने का है. लेकिन देश के मतदाता मोदी की गारंटी पर वोट करेंगे. बीजेपी गठबंधन 45० सीटें जीतेगा. विदर्भ मोदी को चाहता है. इसी मोदी लागर में नितिन गडकरी की जीत होने वाली है। मोदी 8 अप्रैल को चंद्रपुर और 1० अप्रैल को रामटेक में सभा करेंगे. विदर्भ में मोदीमय माहौल है. पीएम मोदी दुनिया के सर्वोच्च नेता हैं. उन्होंने इस समय दावा किया कि पूरी दुनिया रूस- यूक्रेन युद्ध या इजरायल- फिलिस्तीन युद्ध को रोकने के लिए मध्यस्थ के रूप में मोदी की ओर देखती है. इस समय शर्मा ने दावा किया कि मोदी की वजह से मणिपुर में स्थिति शांत हुई है.