इसी दिवस पर वेकोलि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
नागपूर :- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर टीम वेकोलि ने आज दिनांक 31.10.2022 को उन्हें अपनी आदरांजलि अर्पित की। मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसी दिवस पर वेकोलि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा प्रमुख अतिथि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। यह सप्ताह 31.10.2022 से 06.11.2022 तक वेकोलि मुख्यालय के साथ सभी क्षेत्रों में मनाया जायेगा। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत”।
इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार ने कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, अवसर विशेष के लिए प्राप्त महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश का वाचन महाप्रबंधक सर्वश्री आर. एम. वानरे, सोहाग पण्ड्या, एस. के. जैन, एम. के. बालुका एवं मनीष दास गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा टेम्भूर्निकर, वरिष्ट प्रबंधक (कार्मिक) ने किया। समारोह में विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कंपनी मुख्यालय तथा क्षेत्रों में सप्ताह पर्यंत विविध कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। फेसबुक लाइव के सीधे प्रसारण के माध्यम से कंपनी के सभी क्षेत्रों में टीम वेकोलि के सदस्य भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़े।