संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी – कामठी में मिल्लत एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मास्टर नूर मोहम्मद उर्दू हाई स्कूल जूनियर कॉलेज और एम एन एम इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में ताजुद्दीनबाबा के १००वा सालाना उर्स के मौके पर डॉक्टर यासीन कुद्दूसी द्वारा लिखी गई किताब ताजुल औलिया ताजदारे नागपुर किताब का विमोचन किया गया जिस की अध्यक्षता डॉक्टर मीर मुर्तुजा कादरी हैदराबाद ने किया जिस में मुख्य रूप से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आमदार डॉक्टर वजाहत मिर्जा आमदार ॲड. अभिजित वंजारी उपस्थिति थे इस अवसर पर डॉक्टर वजाहत मिर्जा ने कामठी में पहली बार मोहल्ला लायब्रेरी की।शुरुआत को बड़ी पहल बताया साथ ही आमदार अभिजित वंजारि ने शिक्षा क्षेत्र में लाइब्रेरी की जरूरत पर जोर दिया औरंगाबाद से आए खालिद नदवी जिन्होंने लॉक डाउन में औरंगाबाद में मोहल्ला लाइब्रेरी की श्रृंखला की शुरुआत की अपने विचार रखे इस किताब के विमोचन और मोहल्ला लायब्रेरी के कार्यक्रम में डॉक्टर यासीन कुद्दूसी यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य और विदर्भ मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर शकील सत्तार पूर्व नगराध्यक्ष शकूर नागानी श्री अजय अग्रवाल डायमंड एजुकेशन सोसायटी के जफर खान सादिक उज्जमा इशरत रियाज सिद्दिकी पूर्व नगराध्यक्ष माया ताई चौरे रब्बानी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल अरशद रागिब नौशाद सिद्दिकी शकीबुर्रहमान अनवर पटेल आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले शहर में तालीमी चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के लिए जागृत करने के लिए मोनिस अख्तर और ।शिक्षा क्षेत्र काम करनेवाले शाहबाज पटेल उसी तरह सीनियर सिटीजन में इंटरनेशनल एथलीट सरफराज खान और रियाज अहमद को सम्मानित किया गया अतिथियों का स्वागत मिल्लत एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद।इलियास और सचिव नोमान नबील ने किया अथितियो का परिचय संस्था के सह सचिव परवेज़ सिद्दीकी ने किया मंच संचालन तौहीद साहब ने किया।