स्वच्छता ही सेवा हैं अभियान अंतर्गत किया गया सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

नागपूर :-” स्वच्छता ही सेवा है ” अभियान के तहत नागपुर महानगर पालिका अंतर्गत सभी झोनों में UPHC स्वास्थ्य केंद्रों में 6 दिवसीय कर्मचारी स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी तथा अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के शुगर, रक्तचाप, वायरल इन्फेक्शन, वा ब्लड परीक्षण किया गया। ताकि कर्मचारियों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओ का समाधान किया जा सके।

इसके साथ कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य मार्गदर्शन एवं दवाइयां वितरित की गई।

इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना था, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक उत्पादक और सुरक्षित महसूस कर सकें।

स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया की स्वच्छ एवं साफ नागपुर की मुहिम को सफल बनाने वाले सफाई मित्रों का स्वास्थ्य बढ़िया हो ताकि कर्मचारी अपनी साफ सफाई से जुड़ी गतिविधियां निर्बाध रूप से नियमित रख सके।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बाबासाहेबांना अभिप्रेत असलेल्या रिपब्लिकन चळवळीसाठी शेवटपर्यंत कार्य करणार - जयदीप कवाडे

Wed Sep 25 , 2024
– आरक्षण संपविण्याची भाषा करणाऱ्याला आगामी निवडणुकीत अद्दल घडवा – पीरिपाचे कार्याध्यक्ष जयदीप कवाडे यांचे कार्यकर्त्यांना आवाहन – राज्यात ‘युवा चेतना दिन’ उत्साहात साजरा नागपूर :- भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांना अभिप्रेत असलेल्या रिपब्लिकन चळवळीसाठी शेवटच्या श्वासापर्यंत कार्य करणार, असे प्रतिपादन पीपल्स रिपब्लिकन पार्टीचे राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयदीप कवाडे यांनी केले आहे. सोमवारी सायंकाळी नागपुरातील आनंद नगरातील पीपल्स रिपब्लिकन पार्टीच्या मुख्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com