टेकड़ी रोड हनुमान मन्दिर में सुंदर कांड व छप्पन भोग 

– भव्य महाप्रसाद 6 को

नागपुर :- श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन टेेकड़ी रोड हनुमान मंदिर, गवलीपुरा, सीताबर्डी में किया गया है.

हनुमान जन्म महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन जारी है। इसमें हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ व छप्पन भोग हनुमान जी को अर्पित किया गया। साथ ही रूद्राभिषेक किया गया। आज महिला भजन मंडल की ओर से भजनों गाए गए।

3 अप्रैल को दोपहर में भजन व शाम को संगीतमय सुंदरकांड होगा. 4 अप्रैल को जागरण होगा. 5 अप्रैल को भजन संध्या. कार्यक्रम के मुख्य दिवस 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्म महोत्सव महाभिषेक प्रातः 5.15 को व 11.15 बजे महाआरती होगी. इसके पश्चात सभी श्रद्वालुओं में भव्य महाप्रसाद का वितरण होगा जो अविरत चलता रहेगा. इसकी तैयारियों में मंदिर कमेटी के सभी सदस्य प्रयास कर रहे हैं. यहां प्रतिवर्ष लगभग 2 से ढाई लाख भक्त महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर परिसर पर टेकड़ी रोड के मार्गों पर रोशनाई की जाएगी व मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. इस अवसर पर उपस्थिति की अपील श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से की गई है. सफलतार्थ मंदिर कमेटी के सभी हनुमान भक्त प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Scientists should do rural and agriculture oriented research by adopting the need based and futuristic vision- Urges Union Minister for Transport and Highway Nitin Gadkari

Mon Apr 3 , 2023
Nagpur :-Union Minister of Road Transport and Highways, Nitin Gadkari has urged the scientists to do rural and agriculture oriented research by adopting the need based, regionwise as well as technology, research and entrepreneurship futuristic vision to make the country and the society prosperous. He was speaking as the Chief Guest in a seminar on Women In Science And Entrepreneurship- […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com