“शिखर 24” का सफल आयोजन

नागपुर :- गुरुनानक इंस्टीट्यूशन, नागपुर द्वारा संचालित GNIET, GNIHM & GNIT कॉलेज के वार्षिक सम्मेलन “शिखर 24” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। साथ ही विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में अमृतपाल सिंह अलग (सिख एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष), आशीष खोले (उप महाप्रबंधक, टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड), दिलीप सिंह (वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, नागपुर डिवीजन), डॉ. प्रवीण डबली (प्राकृतिक चिकित्सा और योग चिकित्सक), महिंदर पाल सिंह तुली (मालिक, होटल दर्शन टॉवर), विजयेंद्र पांडे (उप रजिस्ट्रार, केकेएसयू रामटेक), दलीप सिंह तुली (होटल तुली इंटरनेशनल), एड.नितिन तेलगोटे, संस्था के सीएमडी सरदार नवनीत सिंग तुली, रबज्योत सिंग तुली, Sunny Tuli Mandeep kaur Tuli (Eidify) शशांक गट्टेवार, सपना मोटवानी, विनय पांडे, प्रबंधन मनमीत कौर, प्रमुखता से उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत शाल, स्मृति चिन्ह व पौधा देकर किया गया।

शिखर 24 का सफल आयोजन सरदार नवनीत सिंह तुली के मार्गदर्शन में मैनेजिंग डायरेक्टर तनप्रित कौर तुली, प्रचार्यगण डॉ. हेमंत हजारे, डॉ. सुधीर शेलके, प्रो. साक्षी भुसारी, संयोजक प्रो. मेहर लालवानी सहित संस्था के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किए।

खेल और सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन प्रो. अर्पिता नंदनवार ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

10 वीच्या परिक्षार्थ्यांसाठी शिक्षण महामंडळाच्या विविध सुविधा

Mon Mar 4 , 2024
Ø 16 लाख 9 हजार 445 विद्यार्थी देत आहेत परीक्षा   Ø 5 हजार 86 मुख्य केंद्रांवर परीक्षेचे आयोजन नागपूर :- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळाच्या राज्यातील नऊ विभागीय मंडळांमार्फत माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (इ. 10वी) लेखी परीक्षा सुरु असून 16 लाख 9 हजार 445 विद्यार्थ्यांनी या परिक्षेसाठी नोंदणी केली आहे. मंडळाच्यावतीने परीक्षार्थ्यांसाठी विविध सुविधा उपलब्ध करुन देण्यात आल्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!