छात्रों को परेशानी न हो- सलिल देशमुख

काटोल :-  महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन विभाग के नागपूर विभागीय नियंत्रक कार्यालय में काटोल विधानसभा सभा चुनाव क्षेत्र के ग्रामीण आंचल के स्कूल-महाविद्यालयीन छत्रों के स्कूल के समय पर आवाजाही के लिये समय पर बस सेवा उपलब्ध राखी जाय, इस विषय पर जनक्षोभ सदस्य सलिल देशमुख के प्रमुखता में काटोल नरखेड के जन प्रतिनिधीयों का शिष्टमंडल रा प नि के विभाग नियंत्रक से मिला. इस जायजा बैठक में सलील देशमुख ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र बस सेवा पर निर्भर हैं। लेकिन कई बार ऐसी भी शिकायतें आती हैं कि कई बार गलत शेड्यूल की वजह से छात्रों को समय पर बस नही मिलने से छात्रों को अनेक समस्या ओं तथा परेशानी झेलनी पडती है. राकांपा युवा नेता जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस दृष्टि से प्रयास किया जाना चाहिए.

वे विभागीय नियंत्रण कार्यालय में काटोल एवं नरखेड़ तालुका में बस यात्रा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभाने, संभागीय सांख्यिकी अधिकारी आदमने, संभागीय सिविल इंजीनियर कटरे, जिला परिवहन नियंत्रक गणेश तलमले, काटोल आगर प्रबंधक प्रशांत पद्मगिरिवार, सतीश रेवतकर, नाना मुलताईकर, जयंत टालाटूले, मनीष फुके, अतुल पेठे, वैभव दलवी, ओम खत्री, गणेश सावरकर, नितिन ठवले और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल में नरखेड़, मोवाड़, जलालखेड़ा, काटोल, कोंढाली में बस अड्डे के विकास के लिए लगभग 17 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी. लेकिन अब तक विकास निधी प्राप्त ना होने से इस विकास कार्य के दौरान क्या हुआ, इसकी समीक्षा भी इस बैठक में ली गई. मानव विकास कार्यक्रम के तहत काटोल डिपो को 7 बसें दी गई हैं। सलिल देशमुख ने भी इसमें बढ़ोतरी की मांग की।

नागपुर जिले के रा प नि के आठो डिपो में से काटोल डिपो एकमात्र ऐसा डिपो है जो बड़ी मात्रा में उत्पादन कर रहा है। लेकिन यहां आवश्यक बसों की संख्या कम है। इसके चलते सलिल देशमुख ने राज्य सरकार द्वारा नई बसें उपलब्ध कराने पर काटोल डिपो को अधिक से अधिक संख्या में बसें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही कुछ नए बस मार्गों की मांग है, उन्हें कैसे शुरू किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा सलिल देशमुख ने कई वर्षों से चली आ रही बस जो विगत अनेक दिनांक से अचानक बंद कर दी गयी है उन्हे प्रारंभ करने की मांग की है.

अंतत:चिंचोली के लिए बस सेवा शुरू

काटोल तहसील के चिचोली में बस शुरू करने की मांग विगत कई माह से थी. इस मांग को लेकर चिचोली निवासीयों द्वारा इसके लिए सलिल देशमुख से बस सेवा शुरू कराने की मांग की थी. इस महत्वपूर्ण मांग को सलील देशमुख ने जायजा बैठक में मांग की । इस बैठक में चिचोली बस शुरू करने को लेकर चर्चा हुई। सभी तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के बाद आखिरकार यह बस सेवा शुरू की गई। चिचोली में बस सेवा का स्वागत पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पंचायत समिति संजय डांगोरे, धनराज ढोबले, नितिन ठवले, आकाश गजबे, रवि साठे, सतीश पुंजे, सोमकुवर, किस्मत चव्हाण के ग्रामीणों ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Memorandum of Understanding signed between WRTC and PTCF

Sat Nov 26 , 2022
Nagpur :-Vidarbha is home to many species of wildlife and under the current scenario of wild human conflict, a holistic approach to meet the ends is necessary. Taking a step forward, Pench Tiger Conservation Foundation (PTCF) under Department of Forest, Maharashtra State and Wildlife Research and Training Centre (WRTC), established through MoU between Maharashtra Animal and Fishery Sciences University and […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com