नागपुर :- हाल ही में नंदनवन स्थित ज्ञान विकास विद्यालय में श्रीलंका मास्टर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 35+ ग्रुप में अपने साथियों के साथ खेलकर गोल्ड मेडल विजेता पीयूष मखे का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी पीयूष मखे का अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। श्री ज्ञान विकास मंदिर शिक्षण मंडल द्वारा मोमेंटो ,शाल, श्रीफल स्वागत माला, पुष्पगुच्छ देकर उनके दमदार सफलता हेतु सम्मानित किया गया। इस सत्कार के उत्तर में पीयूष मखे ने कहा कि, शालाओं में खेल कूद की गतिविधियां चलती रहती परंतु विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट का भी निर्माण करें, इस खेल से विद्यार्थी तेज, बलवान, स्वास्थ्यवान , फुर्तीले बनेंगे, कोई शाला प्रशासन को हम सहयोग कर सकते हैं। विद्यार्थी अगर बैडमिंटन में रुचि रखता है तो वह बैडमिंटन खेल कर तनाव मुक्त रह सकता है। इस अवसर पर भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थंक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी , श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के विदर्भ सचिव श्रीकांत धोपाडे, डॉ. नरेंद्र भुसारी , पुलक जन चेतना मंच के मनोज बंड रमेश उदेपुरकर तथा संस्था के सचिव सुरेंद्र नखाते, कोषाध्यक्ष भरतेश जैन, प्रकाश मारवड़कर ,सहसचिव राजेंद्र नखाते , अनीश जैन ,किशोर मखे मंच पर उपस्थित थे। दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर ने समारोह की अध्यक्षता की। स्वागत भाषण सुरेंद्र नखाते तथा प्रास्ताविक राजेंद्र नखाते ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सरोज जैन, अनीश जैन ,भरतेश जैन ने किया। संचालन सिद्धांत नखाते तथा आभार प्रदर्शन प्रीति मखे ने किया। सभी अतिथियों ने मार्गदर्शन किया। आयोजन के सफलतार्थ वर्षा विधानी, पूनम पांडे, ममता साखरकर, कविता पडोले, सोनाली नरूले, जयश्री चापले, ज्योति खोब्रागड़े, भक्ति नखाते, युगल रेवतकर , माया वाघ, मीरा राजूरकर, नीरजा नायक ,विनोद नायक, विनोद नखाते , टीना सोनी आदि ने प्रयास किया ।
विद्यार्थी बैडमिंटन खेलकर तनाव मुक्त रहे – पीयूष मखे
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com