नागपूर :- दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 10, जनवरी 2025 को ‘मंजे का खेल, जान का मेल’ विषय पर आधारित नुककड़ नाटक का प्रदर्शन वी. आर. मॉल में किया गया l त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, जो पारंपरिक मूल्यों के साथ-साथ हमारे मनोरंजन का भी साधन होते हैं l कृषि प्रधान देश होने के कारण मकर-संक्रांति कृषि संबंधी त्योहार तो है ही लेकिन इसमें दिवसभर पतंग उड़ाने का उद्देश्य मनोरंजक ढंग से सूर्य की ऊष्मा को मानव शरीर द्वारा संग्रहित करना होता है l विद्यालय द्वारा प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक प्रमुख उद्देश्य लोगों में यह चेतना जागृत करना कि नायलॉन के मंजे के अत्याधिक प्रयोग के कारण मनोरंजन भरा यह त्योहार हमारे जीवन को, हमारी प्रकृति व पर्यावरण को, हमारे किसानों किस प्रकार नुकसान पहुँचा रहा हैं l
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिहान के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com