आयरन लेडी फुलन देवी के अधिकार दिवस पर जिला अधिकारी को निवेदन

नागपुर – २५ जुलाई २००१ को बागी उत्तर प्रदेश से सांसद रही फुलन देवी शहीद हुई थी।परंतु उनकी सम्पति सपाईओं द्वारा लूटी गई इतना ही नही उनकी माता,उनके परिवार को अबतक सांसद की माता,परिवार का दर्जा नही दिया गया। इसलिए निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कैबिनेट मत्स्य मंत्री महामना संजय निषाद शहीदोंपरांत स्व.फुलन देवी के परिवार को न्याय दिलाने पुरजोड प्रयत्न कर रहे है। इस संघर्ष की कड़ी मे आज दिन मंगलवार दिनांक २५ जुलाई २०२३ को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ने नागपुर जिला अधिकारी इन्हे निवेदन दिया है। कि, वंचित समाज की स्व. फुलन देवी जो बागी उत्तरप्रदेश से सांसद रही है। २५ जुलाई २००१ को उनकी गोली मार कर हत्या की गई, इस दिन को अधिकार दिवस के रुप में संपूर्ण भारत में मल्लाह उर्फ मछवारा समुदाय मनाता है। फुलन देवी इन्हें भारत वर्ष में प्रथम व संपूर्ण विश्व में ४ थी आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। इनके बलिदान को महिलाओं का पुरुषार्थ माना जाता है। ऐसी पुज्यनीय स्व. फुलन देवी इनकी संपत्ती जो कि अभी विवादित है।उसे उनके परिजनों को सौपा जायें एवं उनके माता व परिवार को एक सांसद की माता व परिवार का दर्जा दिया जायें एवं शासकीय सर्व लाभ उन्हें प्रदान किये जायें। ऐसी मांग निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल महाराष्ट्र प्रदेश आपसे करता है।ऐसी मांग की गई।

साथ ही साथ जिला अधिकारी के मार्फत निवेदन की प्रतिलिपी  अमित शहा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, अर्जुन मुंडा, जनजातिय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, स्मृती इरानी, महिला व बालविकास मंत्रालय व अल्पसंख्यांक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. विरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्रालय, भारत सरकार,आदित्यनाथ योगी, मुख्यंमंत्री, उत्तरप्रदेश इन्हे भेजी गई है। निवेदन करने हेतु विदर्भ अध्यक्ष प्रा.राहुल जी गौर, महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश मनोज बावणे, महाराष्ट्र प्रदेश कोषाध्यक्ष सुग्रीव सहानी,नागपुर जिला अध्यक्ष जयंत मेश्राम,नागपुर जिला महिला अध्यक्ष कला नायक,सदस्य सीमा गौर, सदस्य यजविंदर गौर,आकाश बागडे व कबीर राहुल गौर उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

SJAN's Pramanik, Deshpande on SJFI body

Wed Jul 26 , 2023
Nagpur :- Sports Journalists’ Association of Nagpur’s (Secretary) Paritosh Pramanik of The Hitavada and treasurer Nilesh Deshpande of Lokmat Times have been elected officials of Sports Journalists’ Federation of India (SJFI). The election was held during the Annual General Meeting of the national federation at Gujarat Sports Club in Ahmedabad on Sunday (July 23, 2023). SJFI is affiliated with International […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!