स्टार इंटरनेशनल स्कूल, गोंदिया का वार्षिकोत्सव, उज्जवल २०२२ बना आकर्षण का केंद्र

गोंदिया :- गोदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित स्टार इंटरनेशनल स्कूल, गोदिया में शाला का चौथा वार्षिकोत्सव उज्जवल २०२२ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में गोदिया शिक्षण संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन, महाविर मारवाडी विद्यालय के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, गोदिया शिक्षण संस्था के संचालक निखील जैन, डॉ. विकास कोमणे, डॉ. अंजन नायडु, डॉ. आलोक ड्रिविवेदी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, केतन तुरकर, रूपा मिश्रा, माधुरी नासरे, प्रो. जगदिश अग्रवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने विढ्यादायिनी माता सरस्वती एवं गोदिया शिक्षण संस्था के संस्थापक स्व. मनोहरभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाला के प्रधानाचार्य स्टीफन डेविड उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जिले की उच्च शिक्षा के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में भी देश की नई कोपलों के समुचित सर्वांगीण विकास हेतु यह शाला आरंभ की गई है। शाला में अत्याधुनिक शिक्षा साधनों का उपयोग कर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हम सदैव तत्पर है। संस्था के संचालक निखील जैन ने अपने उर्जावान भाषण में कहा की वे शाला को नई उँचाईयों पर पहुंचाने हेतु वृढसंकल्पित है। शाला के प्राधानाचार्य स्टीफन डेविड ने शाला का वार्षिक अहवाल प्रस्तुत कर शाला में किये गए विभिन्न उपक्रमो एवं शाला की भावी योजनाओं की जानकारी दी। वार्षिकोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शालेय छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी विभिन्न कलाओ को प्रदर्शित किया। शाला की कक्षा पहली से कक्षा दसवी तक के सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न गीतो का गायन, वादन तथा कुशलतापूर्वक डिस्को, लावणी, भांगडा, हिपहॉप सहित कुल चौतिस नृत्य प्रस्तुत किए। हास्य कवि संमेलन में शाला के छात्र-छात्राओं ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों को खूब हँसाया कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम की दिल खोलकर प्रशंसा की। गोदिया शिक्षण संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन तथा गोदिया शिक्षण संस्था के संचालक निखील जैन ने शाला में आयोजित वार्षिकोत्सव की सराहना करते हुए वार्षिकोत्सव की सफलता का श्रेय शाला के सभी छात्री एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिल्हाधिकारी कार्यालयात क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती साजरी

Wed Jan 4 , 2023
भंडारा : जिल्हाधिकारी कार्यालयात क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती साजरी करण्यात आली. जिल्हाधिकारी योगेश कुंभेजकर यांनी क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले यांच्या प्रतिमेस पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले. देशातील पहिल्या महिला शिक्षिका, स्त्री शिक्षणाच्या प्रणेत्या सावित्रीबाई फुले यांचा वारसा जपून आजच्या महिलांनी विविध क्षेत्रात आणखी भरारी मारावी, असे जिल्हाधिकारी म्हणाले. यावेळी अप्पर जिल्हाधिकारी सुनिल विंचनकर, उपजिल्हाधिकारी श्रीपती मोरे, अर्चना यादव, आकाश अवतारे, यांच्यासह […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com