विशेष संवाद : ‘द केरला स्टोरी : लव जिहाद से लेकर आईसीसतक !’

‘लव जिहाद’ तो हिन्दू एवं ईसाई महिलाओं के गर्भ पर किया जानेवाला आतंकी आक्रमण ! – प्रशांत संबरगी, फिल्म निर्माता 

मुंबई :- ‘जनसंख्या वृद्धि’, ‘लव जिहाद’ यह इस्लामी राष्ट्रनिर्मिति के लिए अपनाई जा रही नीतियां हैं । वामपंथी एवं पश्चिमी प्रसारमाध्यम इसे काल्पनिक कथा कहते हैं; परंतु ‘द केरला स्टोरी’ एक कटुसत्य है तथा ‘लव जिहाद’ तो हिन्दू-ईसाई महिलाओं के गर्भ पर किया जा रहा आतंकी आक्रमण है । कर्नाटक के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तथा फिल्म वितरक प्रशांत संबरगी ने यह स्पष्टतापूर्ण मत व्यक्त किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘द केरला स्टोरी : लव जिहाद से लेकर आईसिसतक !’ विषय पर आधारित ऑनलाइन ‘विशेष संवाद’ में वे ऐसा बोल रहे थे ।

इस अवसर पर प्रशांत संबरगी ने आगे कहा कि, वर्ष 2019 में कांग्रेस ने ‘हलाला’ प्रथा पर आधारित ‘हलाला अ कर्स’ (Halala A Curse) नाम की फिल्म का भी विरोध किया; परंतु इस फिल्म के निर्माता के द्वारा न्यायालय के सामने ‘हलाला प्रथा’ का भीषण सत्य सिद्ध किए जाने के कारण कांग्रेस का यह विरोध निष्फल सिद्ध हुआ । वर्ष 2010 में केरल उच्च न्यायालय में भी ‘लव जिहाद’ की सच्चाई सामने आई । यह रोकने के लिए सरकार को अंतरधर्मीय विवाहों पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है । इसी आधार पर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बनाई गई है । कश्मीर में होनेवाली हिंसा की घटनाओं से वहां चल रहे आतंकवाद में पाकिस्तान के संलिप्त होने की बात ध्यान में आती है; परंतु केरल में चल रहा ‘लव जिहाद’ यह ‘सॉफ्ट टेररिजम’ का भाग है तथा इसके पीछे ‘सऊदी’ एवं ‘सीरिया’ जैसे देश हैं ।

इस अवसर पर ‘रणरागिनी’ शाखा की  प्रतीक्षा कोरगांवकर ने कहा कि एक ओर कांग्रेस एवं वामपंथी दल ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं; तो दूसरी ओर महाराष्ट्र में जब कांग्रेस की सरकार थी अर्थात वर्ष 2011 में एक परिपत्र निकालकर उसमें ‘लव जिहाद’ के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया था, साथ ही सूचना के अधिकार के अंतर्गत ‘लव जिहाद’ के 22 केस रजिस्टर किए जाने की जानकारी दी गई थी । इसके साथ ही केरल के कम्यूनिस्ट दल के तत्कालिन मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन ने वर्ष 2010 में दिल्ली में पत्रकार परिषद कर ‘आनेवाले 20 वर्षाें में केरल को ‘इस्लामिक स्टेट’ बनाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है’, यह जानकारी दी थी । इंग्लैंड के गृहमंत्री ने कुछ ही दिन पूर्व पाकिस्तानी वंश के लडके ‘इस्लामिक ग्रूमिंग गैंग’ के द्वारा इंग्लैंड की ईसाई लडकियों को लक्ष्य बना रहे हैं, ऐसा कहा था । ‘स्वीडन’ने ‘द केरला स्टोरी’ की भांति उनके देश की महिलाओं पर ‘आइसीस’ के (इस्लामिक स्टेट के) आतंकियों द्वारा किए गए भीेषण अत्याचारों पर आधारित फिल्म शृंखला बनाई थी तथा उसके जनजागरण के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा था, ऐसा भी प्रतिक्षा ने बताया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जनसेवा की मिशाल हैं कर्तव्यदक्ष पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार 

Mon May 1 , 2023
– अतिरिक्त 1 वर्ष का कार्यकाल बढने से जनता जनार्दन मे हर्ष की लहर नागपुर :- जन सेवा-देशभक्ती, सतर्कता,समय सूचकता अनुशासन शिष्टाचार और कर्तव्य पारायणता मे अग्रगण्य पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने नागपुर अपराध जगत पर लगाम कसने में जरा सी भी कसर नही छोडी है। परिणामस्वरूप महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने कुशल आईपीएस अधिकारी कुमार का और एक वर्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!