संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी – श्रीमती किशोरीताई भोयर अध्यापक महाविद्यालय, कामठी में दिनांक 03/09/2023 को भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह से सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. शुभलक्ष्मी जगताप एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख अतिथि श्री. अविनाशजी धोटे, स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, कामठी के उपप्रधानाचार्य इनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि विद्यालय किस प्रकार छात्रों की प्रगति के लिए निरंतर अग्रसर रहता है। साथ ही इसका श्रेय उन्होंने प्राचार्या डॉ. शुभलक्ष्मी जगताप इनको देकर अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम का संचालन पूजा तिवारी एवं सुरेश राय इन्होंने किया। आभार प्रदर्शन सुमित सोमनाथ इन्होंने किया। कार्यक्रम के आयोजन हेतु छात्र संगठन के प्रमुख काजल श्रीवास्तव, स्वप्निल बेलेकर, राहुल गायधने, कपिल खेलकर इन्होंने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को चार चॉंद लगा दिए।