एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा
पंजाब – कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गायक मूसेवाला पर मानसा के जवाहर गांव के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर अवस्था में मानसा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जबकि एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी. बताया जा रहा है कि मूसेवाला को पिछले कई दिनों से गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थीं, इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को हटा लिया गया था.