– वर्धमान नगर की श्री राम कथा स्थली का भूमिपूजन सम्पन्न
नागपुर :- अभी हाल ही में सनातनियों ने महाकुम्भ में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। उसके लिए सभी को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तक जाना पड़ा। यह नागपुर की भूमि का सौभाग्य है कि यहां संत विजय कौशल महाराज की श्री राम कथा हो रही है। श्री राम कथा की त्रिवेणी समूचे शहर को पुण्य लाभ देगी। उक्त आशय के उद्गार बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर के पी.पी.स्वामी ने वर्धमान नगर में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रेयस विद्यालय ग्राउंड, वर्धमान नगर होने वाली श्री राम कथा के पंडाल के भूमिपूजन के अवसर पर कहे। श्री राम कथा आयोजन की ओर से संतश्री की श्री राम कथा आयोजित की जा रही है।श्री राम कथा के मुख्य यजमान श्रीगोपाल, हनुमान, जयप्रकाश राठी परिवार हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक कृष्णा खोपड़े,राजेंद्र पुरोहित, पुरुषोत्तम मालू, अनिल सारडा,रामनिवास मूंदड़ा, हरिप्रसाद झवर,लीलाधर झवर, नरेश जाखोटिया, प्रवीण सारडा, रतन पोद्दार, दिलीप सारडा, गोविंद पोद्दार, पवन पोद्दार, पवन मुंद्डा, मधु सारडा, निरंजन जाजू, कमल तापडिया, राजेंद्र शर्मा, कैलाश करवा, जगदीश बियानी, केशव बियानी, संतोष चांडक, मुकेश मुंद्डा, मनीष मालपानी,हरीश सोनी, किशन राठी, गोविंद राठी, श्रीनिवास राठी, रमेश पसारी, दिलीप ठक्कर, नरेश जाखोटिया, राकेश गट्टानी, बीजू बागड़ी, नंदू बाबू मुंद्डा, द्वारिका मुंद्डा, महेश सारडा, किशोर भैया, सुनील भूतड़ा, राजाराम डोडिया, हरीश बागड़ी, सुधीर हेडा, संपत मानधना, राजेश मुंद्डा, प्रदीप मूंदड़ा,अंजली पुरोहित, सरला सोमाणी, अनिता भैया, विजयश्री सारडा, मंजू हुरकट, संतोष लढढा, सीमा राठी, राठी, आरती राठी, पूनम राठी, उर्मिला ठक्कर उपस्थित थे। पुरुषोत्तम मालू ने सभी का स्वागत किया और श्री राम कथा से जुड़ने की अपील की। कृष्णा खोपड़े ने सभी आयोजकों को बधाई दी।